
2026 Kawasaki Versys-X 300 वर्तमान में भारत में सबसे सस्ती 300 सीसी ट्विन-सिलेंडर एडवेंचर मोटरसाइकिलों में से एक है
कावासाकी इंडिया ने देश में 2026 Versys-X 300 को 3.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च कर दिया है। यह भारतीय बाज़ार में सबसे किफायती ट्विन-सिलेंडर मोटरसाइकिलों में से एक है। 2026 कावासाकी वर्सेस-एक्स 300 कैंडी लाइम ग्रीन टाइप 3 + मेटैलिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक रंग में एक ही फुल-लोडेड ‘स्टैंडर्ड’ वेरिएंट में उपलब्ध है।
इस एडवेंचर बाइक की डिलीवरी नवंबर 2025 से शुरू होगी और घरेलू बाज़ार में इसका मुकाबला केटीएम 390 एडवेंचर और रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 से होगा। वर्सेस-X 300 भारत में कावासाकी की सबसे किफायती एडवेंचर बाइक है। कंपनी इससे ऊपर वर्सेस 650 और वर्सेस 1100 भी भारत में बेचती है।
मज़बूत बैकबोन फ्रेम पर आधारित, 2026 कावासाकी वर्सेस-एक्स 300 में विशिष्ट एडवेंचर फ़ीचर्स जैसे लंबा ऊपरी काउल, सीधी राइडिंग पोज़िशन, बड़ा फ्रंट वाइज़र और चार बिल्ट-इन हुक्स वाला रियर लगेज कैरियर शामिल हैं। इसमें 19-इंच के फ्रंट और 17-इंच के रियर स्पोक व्हील्स हैं, जिनमें मल्टी-पर्पज़ ट्यूब वाले टायर लगे हैं। इस एडवेंचर बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी है।

सस्पेंशन का काम 41 मिमी टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स (130 मिमी व्हील ट्रैवल के साथ) और बॉटम-लिंक यूनी-ट्रैक गैस-चार्ज्ड रियर मोनोशॉक यूनिट (148 मिमी व्हील ट्रैवल के साथ) द्वारा किया जाता है। इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 17 लीटर है। 2026 वर्सेस-एक्स में एक मल्टी-फंक्शन एलसीडी डिस्प्ले है जिसमें बड़ा एनालॉग टैकोमीटर, वार्निंग लैंप और गियर पोज़िशन इंडिकेटर शामिल हैं।
2026 वर्सेस-एक्स में 296 सीसी का ट्विन-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड पेट्रोल इंजन लगा है जो 11,500 आरपीएम पर 38.9 बीएचपी की अधिकतम पावर और 10,000 आरपीएम पर 26 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स और असिस्ट व स्लिपर क्लच से जोड़ा गया है। कावासाकी इस एडवेंचर बाइक के साथ फॉग लैंप, नकल गार्ड और सेंटर स्टैंड जैसे कई एक्सेसरीज़ भी दे रही है।

2026 कावासाकी वर्सेस-X 300 में ब्रेकिंग के लिए आगे 290 मिमी का सिंगल डिस्क और पीछे 220 मिमी का सिंगल डिस्क मिलता है। इस एडवेंचर बाइक का वज़न 175 किलो है और इसकी सीट की ऊँचाई 815 मिमी रखी गई है। कम सीट ऊँचाई की वजह से यह बाइक अपने मुकाबले की दूसरी बाइकों की तुलना में कम हाइट वाले राइडर्स के लिए ज्यादा आरामदायक है।