2024 फॉक्सवैगन ताइगुन की कीमतों में 1.10 लाख रूपए तक की हुई कटौती

Volkswagen Taigun GT

2024 फॉक्सवैगन ताइगुन की कीमतों में 70,000 रूपए से लेकर 1.10 लाख रूपए तक की कटौती की गई है

फॉक्सवैगन इंडिया ने अपनी 2024 ताइगुन की कीमतों में 70,000 रूपए से लेकर 1.10 लाख रुपये तक की कटौती की है और अब इसकी कीमत 11 लाख रूपए से शुरू होती है जो रेंज-टॉपिंग मॉडल के लिए 18.90 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। जो इसे अपने सेगमेंट में आकर्षक प्रस्तावों में से एक बनाता है।

ताइगुन स्कोडा कुशाक के रूप में अत्यधिक स्थानीयकृत MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है। हालांकि 21 में से केवल पांच वेरिएंट ही कीमत में कटौती का हिस्सा हैं, जिनमें 1.0 टीएसआई कम्फर्टलाइन, 1.5 टीएसआई जीटी प्लस क्रोम और 1.5 टीएसआई जीटी एज शामिल हैं। बेस 1.0 टीएसआई कम्फर्टलाइन की कीमत में 70,000 रुपये की गिरावट देखी गई है।

बेस 1.0 टीएसआई कम्फर्टलाइन की कीमत अब 11 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है और अपने प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में यह हाइराइडर और हाल ही में कीमत में बढ़ोतरी हुई होंडा एलिवेट से अधिक किफायती है। 2024 फॉक्सवैगन ताइगुन जीटी प्लस क्रोम और इसके फीचर जोड़े गए संस्करण की कीमत में क्रमश: 75,000 और 1.05 लाख रूपए की कटौती की गई है और अब दोनों वेरिएंट की कीमतें 18.69 लाख रूपए है।

Volkswagen Taigun-7

2024 फॉक्सवैगन ताइगुन वैरिएंट नई कीमत  कीमत में अंतर पुरानी कीमत
1.0 TSI कम्फर्टलाइन मैनुअल 11 लाख रूपए 70,000 रूपए 11.70 लाख रूपए
1.5 TSI GT Plus DSG क्रोम 18.69 लाख रूपए 75,000 रूपए 19.44 लाख रूपए
1.5 TSI GT Plus DSG Chrome*  18.69 लाख रूपए 1.05 लाख रूपए 19.74 लाख रूपए
1.5 GT Edge Plus DSG डीप ब्लैक पर्ल 18.90 लाख रूपए 74,000 रूपए 19.64 लाख रूपए
1.5 GT Edge Plus DSG कार्बन स्टील ग्रे मैट 18.90 लाख रूपए 80,000 रूपए 19.70 लाख रूपए
1.5 GT Edge Plus DSG* डीप ब्लैक पर्ल 18.90 लाख रूपए 1.04 लाख रूपए 19.94 लाख रूपए
1.5 GT Edge Plus DSG* कार्बन स्टील ग्रे मैट 18.90 लाख रूपए 1.1 लाख रूपए 20 लाख रूपए

टॉप-एंड ताइगुन जीटी एज की कीमत में सबसे ज्यादा 1.10 लाख रुपये की कटौती देखी गई है और इस ग्रेड के सभी पुनरावृत्तियों की लागत अब 18.90 लाख रूपए है। ताइगुन जीटी प्लस क्रोम और जीटी एज दोनों 1.5 लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड टीएसआई पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करते हैं।

जो 150 पीएस की अधिकतम पावर आउटपुट और 250 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है। इंजन को 7-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। दूसरी ओर 1.0 लीटर तीन-सिलेंडर TSI पेट्रोल, 115 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क बनाता है। 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक अन्य ट्रांसमिशन विकल्प हैं।

Volkswagen Taigun-8जर्मन ऑटो प्रमुख जल्द ही ताइगुन जीटी एज स्पोर्ट की कीमतों का खुलासा करेगी और नई जीटी लाइन और जीटी प्लस स्पोर्ट ट्रिम्स के लिए बुकिंग खुली हैं।