2024 टाटा टियागो ईवी नए फीचर्स के साथ हुई अपडेट, जानें डिटेल्स

tata tiago electric_-16

2024 टाटा टियागो ईवी में नए फीचर्स जोड़े गए हैं और कंपनी ने इसके लिए कार की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है

बेहतरीन ईवी पोर्टफोलियो और सक्षम मॉडल लाइन-अप की बदौलत टाटा मोटर्स वर्तमान में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में अग्रणी है। टियागो ईवी भारतीय कार निर्माता का एंट्री-लेवल प्रोडक्ट है और हाल ही में इसकी कीमत में संशोधन हुआ है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक की कीमत में 70,000 रूपए की कटौती हुई थी।

टाटा मोटर्स ने 2024 टियागो ईवी में कुछ नए पीचर्स जोड़े हैं और ये अतिरिक्त सुविधाएं बिना किसी अतिरिक्त लागत के साथ आती हैं। जबकि टाटा टियागो ईवी पहले से ही पर्याप्त रूप से भरी हुई थी, नए फीचर्स इसे और भी खास बनाएंगे। आइए 2024 टाटा टियागो ईवी के नए फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।

टियागो ईवी के टॉप-ऑफ़-द-लाइन XZ+ टेक लक्स लॉन्ग रेंज वेरिएंट में ऑटो-डिमिंग IRVM मिलता है। इसके अलावा, सामने वाले यात्रियों के लिए 45W टाइप-सी फास्ट चार्जिंग पोर्ट अब XZ+ लॉन्ग रेंज और XZ+ टेक लक्स लॉन्ग रेंज वेरिएंट में पेश किया जा रहा है।

tiago electric_-5

अन्य फीचर्स की बात करें तो टियागो ईवी में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, कूल्ड ग्लव बॉक्स, क्रूज़ कंट्रोल, मल्टी-लेवल रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, लैदर सीट्स और 8-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम शामिल हैं। सेफ्टी फीचर्स के मामले में ये इलेक्ट्रिक हैचबैक डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और टीपीएमएस जैसे फीचर्स से लैस है।

टाटा टियागो ईवी दो पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध है। इसे आप 19.2 kWh बैटरी पैक मीडियम-रेंज मॉडल और 24 kWh लंबी-रेंज मॉडल के रूप में खरीद सकते हैं। मीडियम रेंज वर्जन 250 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है, जबकि लॉन्ग रेंज वर्जन सिंगल चार्ज पर 315 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है।

tiago electric_-3

इसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जो टॉप स्पेक मॉडल के लिए 11.89 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। भारतीय बाजार में टाटा टियागो ईवी का मुकाबला एमजी कॉमेट ईवी और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से है।