2024 टाटा नेक्सन डार्क एडिशन भारतीय बाजार में जल्द होगी लॉन्च

tata nexon ev dark edition-7
tata nexon ev dark edition

2024 टाटा नेक्सन डार्क एडिशन को एक्सटीरियर और इंटीरियर में कॉस्मेटिक अपडेट मिलते हैं

नई दिल्ली में 2024 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में, टाटा मोटर्स ने कर्व आईसीई और हैरियर ईवी के उत्पादन संस्करण सहित कई आगामी कारों का प्रदर्शन किया था और दोनों को इस साल लॉन्च किया जाना है। वहीं कंपनी ने नेक्सन iCNG कांसेप्ट को भी शोकेस किया था और उम्मीद है कि आने वाले महीनों में इसका उत्पादन मॉडल आएगा। इसके अलावा अल्ट्रोज़ रेसर कांसेप्ट और नेक्सन ईवी और सफारी आईसीई के डार्क संस्करण भी शामिल थे।

नेक्सन, हैरियर और सफारी को पिछले साल के अंत में नया रूप मिला और हैरियर और सफारी के डार्क एडिशन पहले से ही बिक्री पर हैं। टाटा नेक्सन डार्क एडिशन, हाल ही में लागू किए गए संपूर्ण रिफ्रेश पर आधारित, मार्च 2024 में किसी समय आने वाला अगला संस्करण होगा। डार्क एडिशन तीनों एसयूवी में ग्राहकों को आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

अपने बड़े डार्क एडिशन भाई-बहनों की तरह, कॉम्पैक्ट एसयूवी का डार्क एडिशन वेरिएंट क्रिएटिव, क्रिएटिव+, क्रिएटिव+ एस, फियरलेस, फियरलेस एस और फियरलेस+ एस जैसे कई ट्रिम्स में उपलब्ध होगा। इस प्रकार इसे सीधे मध्य स्तर के वेरिएंट से लिया जा सकता है। खरीदार पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के बीच मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प चुन सकते हैं।

tata nexon ev dark edition-6
tata nexon ev dark edition

परिचित 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 120 पीएस की अधिकतम पावर आउटपुट और 170 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है जबकि 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन 115 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी और 6-स्पीड डीसीटी शामिल हैं। मोटरिंग इवेंट में प्रदर्शित नेक्सन ईवी डार्क एडिशन की तुलना में एसयूवी में समान बदलाव होंगे।

2024 टाटा नेक्सन डार्क एडिशन का काला बाहरी हिस्सा ब्लैक फिनिश्ड ग्रिल सेक्शन और बम्पर, ब्लैक रूफ रेल्स और अलॉय व्हील्स, ब्लैक गार्निश के साथ टाटा लोगो और डार्क एडिशन बैज के साथ आएगा। इंटीरियर में ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री, ब्लैक रूफ लाइनर, ग्लॉसी ब्लैक सेंटर कंसोल, ब्लैकड डैशबोर्ड, डार्क एडिशन लोगो आदि होंगे।

tata nexon ev dark edition-8
tata nexon ev dark edition

उपकरण सूची में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ फ्लोटिंग 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप आदि शामिल होंगे।