बीई इलेक्ट्रिक एसयूवी से प्रेरित डिज़ाइन के अलावा XUV300 फेसलिफ्ट को कई नए प्रीमियम फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है
महिंद्रा XUV300 कंपनी की बिक्री में अच्छा योगदान दे रही है, लेकिन ये टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट जैसे कारों के मुकाबले बिक्री के मामले काफी पीछे है। जुलाई 2023 में XUV300 सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी की सूची में 8वें स्थान पर रही है। उम्मीद है कि फेसलिफ्टेड वर्जन के साथ इसकी बिक्री में बेहतर सुधार होंगे। महिंद्रा फेसलिफ्टेड एक्सयूवी300 की टेस्टिंग कर रही है और इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किए जानें की उम्मीद है।
महिंद्रा XUV300 की नवीनतम तस्वीरों में नई हेडलाइट, C आकार के एलईडी डीआरएल, कनेक्टेड एलईडी स्ट्रिप के साथ नई टेल लाइट, अलॉय व्हील और बड़ी टचस्क्रीन जैसे बदलाव नजर आए हैं। एक्सयूवी300 के फेसलिफ्ट में बड़ा एक्सटीरियर अपडेट दिया जा रहा है। इसके टेस्टिंग प्रोटोटाइप को पूरी तरह से पुन: डिज़ाइन किए गए फ्रंट फेसिया के साथ देखा जा सकता है। यह महिंद्रा की BE05 से डिज़ाइन प्रेरणा लेती है। साइड डिज़ाइन में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है।
XUV300 फेसलिफ्ट वर्जन में अलॉय व्हील का एक नया सेट मिल सकता है। वहीं पीछे की ओर परिवर्तनों की कुल मात्रा सामने के समान होगी। नई C-आकार की एलईडी टेल लाइटें हैं, जो जुड़ी हुई लगती हैं। साथ ही इसमें नया रूफ स्पॉइलर है और मौजूदा मॉडल की तुलना में रियर प्रोफाइल काफी मस्कुलर दिखाई देता है।
महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट के इंटीरियर को भी बड़ा अपडेट मिलेगा और इसके डैशबोर्ड का डिजाइन वर्तमान संस्करण के समान ही है, लेकिन अब इसमें एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिखाई देता है। इस नई टचस्क्रीन के नीचे सेंटर एसी वेंट देखे जा सकते हैं। स्टीयरिंग यूनिट वैसी ही दिखती है, जैसा वर्तमान में है। महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट में पैनोरैमिक सनरूफ भी मिलेगी।
वहीं इसमें एम्बिएंट लाइटिंग और नई सीट अपहोल्स्ट्री भी दी जा सकती है। महिंद्रा कुछ नए प्रीमियम फीचर्स भी जोड़ सकता है, जिसमें नवीनतम एड्रेनोएक्स यूआई के साथ ओटीए अपडेट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर और 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा शामिल हो सकता है। मौजूदा मॉडल से आगे बढ़ाए जाने वाले फीचर्स में क्रूज़ कंट्रोल, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, छह एयरबैग, सिंगल-पेन सनरूफ, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर-व्यू कैमरा शामिल हैं।
महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट मौजूदा इंजन विकल्पों के साथ जारी रहेगी। इसमें दिया गया 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 110 पीएस की अधिकतम पावर और 200 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करता है। वहीं 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंटरकूल्ड डायरेक्ट इंजेक्शन इंजन 130 पीएस की पावर और 250 एनएम तक का टॉर्क उत्पन्न करता है। वहीं 1.5-लीटर टर्बो डीजल 117 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोशिफ्ट शामिल हैं।