
2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को भारत में 16 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा और इसमें लेवल 2 ADAS सहित कई नए फीचर्स मिलेंगे
हुंडई भारतीय बाजार में 16 जनवरी, 2024 को फेसलिफ्टेड क्रेटा को लॉन्च करेगी और इसे कुल मिलाकर E, EX, S, S (ऑप्शनल), SX, SX टेक और SX (ऑप्शनल) के साथ 7 वेरिएंट में बेचा जाएगा। इसके लिए बुकिंग पहले से खुली हैं और इसे डीलरशिप और ऑनलाइन पर 25,000 रूपए की टोकन राशि के साथ बुक किया जा सकता है। इसे रोबस्ट एमराल्ड पर्ल, फ़ायरी रेड, रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे और ब्लैक रूफ के साथ टू-टोन एटलस व्हाइट में खरीदा जा सकता है।
2024 हुंडई क्रेटा डीलर यार्ड तक पहुंचना शुरू हो गई है और यहाँ आप SX टॉप-स्पेक वेरिएंट को एटलस वाइट एक्सटीरियर शेड में देखते हैं और इंटीरियर सफेद और ग्रे थीम में तैयार किया गया है। इस मिडसाइज एसयूवी का मुकाबला किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, एमजी एस्टर, फॉक्सवैगन ताइगुन और स्कोडा कुशाक से होगा।
2024 हुंडई क्रेटा सेंसुअस स्पोर्टीनेस डिज़ाइन दर्शन का पालन करती है, जिसमें फ्रंट फेसिया और रियर को पूरी तरह से बदल दिया गया है। उल्लेखनीय बदलाव में नया ग्रिल अनुभाग, अपडेटेड एलईडी हेडलैम्प, संशोधित बम्पर और स्किड प्लेट, नई एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, नए अलॉय व्हील, कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप की विशेषता वाला एक नया डिज़ाइन आदि शामिल हैं।

2024 हुंडई क्रेटा का इंटीरियर एक नए डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल और एचवीएसी वेंट, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो से लैस 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मानक के रूप में छह एयरबैग, 70 कनेक्टेड फीचर्स, लेवल 2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ आदि के साथ आता है।
प्रदर्शन के मामले में फेसलिफ्टेड हुंडई क्रेटा 1.5 लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल और 1.5 लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ जारी है। पेट्रोल इंजन 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का अधिकतम टॉर्क उत्पन करता है, जबकि डीजल इंजन 116 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। इनके साथ एक नया 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल हो गया है।

यह इंजन 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करता है और इसे केवल 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। 2024 हुंडई क्रेटा में टर्बो पेट्रोल इंजन पूरी तरह से लोडेड टॉप-स्पेक वेरिएंट तक ही सीमित है और कोई मैनुअल ट्रांसमिशन पेश नहीं किया जाएगा।