2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का एक्सटीरियर और इंटीरियर आया नज़र, मिलेंगे कई नए फीचर्स

2024-hyundai-creta-5.jpg

2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को भारत में अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा, साथ ही यह कई नए फीचर्स से भी लैस होगी

हुंडई ने भारत में क्रेता को पहली बार 2015 में लॉन्च किया था और इसने लॉन्च के साथ मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में हलचल मचा दी थी। वहीं 2020 की शुरुआत में iX25 पर आधारित दूसरी पीढ़ी के मॉडल ने अपनी स्थानीय शुरुआत की थी। आगामी फेसलिफ्ट 5-सीटर एसयूवी के लिए दूसरा बड़ा अपडेट है क्योंकि देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिडसाइज एसयूवी को एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव मिलेंगे।

अपडेटेड हुंडई क्रेटा को टेस्टिंग के दौरान फिर से देखा गया है और इससे कई स्पष्ट जानकारी मिल रही है। हाल ही में लॉन्च किए गए एक्सटर सहित हुंडई मॉडल की नवीनतम फसल के अनुरूप, 2024 हुंडई क्रेटा में एक स्प्लिट हेडलैंप क्लस्टर, अधिक मस्कुलर बोनट, बीच में एक विस्तृत एयर इन्टेक के साथ एक संशोधित बम्पर और बीच में हुंडई बैज के साथ नए ग्रिल इन्सर्ट शामिल हैं।

एच-आकार की लाइटिंग सिग्नेचर को पीछे देखा जा सकता है और इसके साथ एक संशोधित टेलगेट, अपडेटेड रियर बम्पर और अधिक क्रीज और कैरेक्टर लाइन्स के साथ साइड प्रोफाइल और इसके समग्र आकर्षण को और बढ़ाने के लिए नए डिजाइन किए गए अलॉय व्हील होंगे। हम इसके आकार में बदलाव की उम्मीद नहीं करते हैं।

2024 hyundai creta-4

हुंडई क्रेटा अंदर से पहले ही सुविधाओं से भरपूर है, लेकिन फेसलिफ्ट में लेवल 2 ADAS-आधारित ड्राइवर-सहायक और सुरक्षा तकनीक की सुविधा होगी। परीक्षण मॉडल काले और सफेद केबिन थीम की उपस्थिति को दर्शाता है और सुविधाओं की सूची में डुअल-पेन सनरूफ, अडजस्टेबल हेडरेस्ट, फ्लोटिंग 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल क्लस्टर, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, एयर प्यूरीफायर, वेन्टीलेटेड सीट, अपडेटेड डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल, मानक के रूप में छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, टीपीएमएस, ईपीबी, वीएसएम, ड्राइव और ट्रैक्शन मोड, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक और बहुत कुछ शामिल होगा।

क्रेटा फेसलिफ्ट में 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन को जारी रखा जाएगा। वहीं एक नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लाइनअप में शामिल होगा और यह 160 पीएस की अधिकतम पावर और 253 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करेगा। इसे नई पीढ़ी की वर्ना के रूप में 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी के साथ जोड़ा जा सकता है।

2024 hyundai creta

2024 हुंडई क्रेटा का उत्पादन जनवरी के आसपास शुरू होने की उम्मीद है जबकि बुकिंग और कीमत की घोषणा फरवरी या मार्च 2024 में हो सकती है। हुंडई क्रेटा की कीमत मौजूदा मॉडल के मुकाबले थोड़ी महंगी होगी। इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई फेसलिफ्टेड किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, फॉक्सवैगन ताइगुन, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर के साथ-साथ सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस और होंडा एलिवेट जैसे नए मॉडलों से होगा।

SOURCESource