2023 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा डीजल हुई लॉन्च, कीमत 19.13 लाख रूपए से शुरू

toyota innova crysta-6

2023 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को अपडेटेड फ्रंट मिलता है और इसे केवल डीजल इंजन के साथ G, GX, VX और ZX वेरिएंट में बेचा जाता है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कुछ सप्ताह पहले अपडेटेड इनोवा क्रिस्टा के लिए 50,000 रुपये की टोकन राशि के साथ बुकिंग की शुरुआत की थी और अब कंपनी ने इसे लॉन्च कर दिया है। अपडेटेड प्रीमियम एमपीवी हाल ही में नई पीढ़ी के इनोवा हाइक्रॉस के लॉन्च के बाद आई है और यह घरेलू बाजार में G, GX, VX और ZX के साथ कुल चार वेरिएंट में उपलब्ध है।

एंट्री-लेवल 2023 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा G 7-सीटर वेरिएंट की कीमत 19.13 लाख रूपए है, जबकि आठ सीटों वाला वेरिएंट 5,000 रूपए महंगा है। वहीं GX 7-सीटर की कीमत 19.99 लाख रूपए है, जबकि आठ सीटों वाले वेरिएंट की कीमत 20.04 लाख रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है। बाकी वेरिएंट्स (VX और ZX) की कीमतों का खुलासा जल्द होगा।

मूल इनोवा ने 2005 में क्वालिस को बदल दिया था और दूसरी पीढ़ी को ग्यारह साल बाद पेश किया गया था। जापानी ऑटो प्रमुख ने अपनी मौजूदा मांग के कारण इनोवा क्रिस्टा को बंद नहीं किया और 2023 MY अपडेट में क्षैतिज स्लैट्स के साथ एक नया ग्रिल, एल-आकार के क्रोम सराउंड के साथ स्पोर्टियर बम्पर और एक अपडेटेड एयर इनलेट के साथ नए सिरे से डिजाइन किया गया है।

2023 toyota innova crysta-2

2023 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा वेरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम)
1. G 7-सीटर 19.13 लाख रूपए
2. G 8-सीटर 19.18 लाख रूपए
3. GX 7-सीटर 19.99 लाख रूपए
4. GX 8-सीटर 20.04 लाख रूपए

इसके अलावा अन्य बाहरी परिवर्तन नहीं किया गया है, क्योंकि रियर डिज़ाइन और अलॉय व्हील्स पहले जैसे ही हैं। 2023 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन, सुपरव्हाइट, सिल्वर, एटिट्यूड ब्लैक और अवंत गार्डे ब्रॉन्ज के साथ पांच कलर में पेश किया गया है। यह केवल 2.4-लीटर चार-सिलेंडर जीडी डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है, क्योंकि पेट्रोल इंजन को बंद कर दिया गया है।

पावरट्रेन केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा है। उपकरणों की सूची में एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आठ इंच का टचस्क्रीन स्मार्ट प्लेकास्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंबिएंट लाइटिंग फंक्शन, वन-टच टम्बल मिडिल रो सीट्स, 8-वे  एडजस्टेबल पावर्ड ड्राइवर सीट, ऑटो एसी आदि शामिल हैं।

Toyota Innova Crysta

अन्य हाइलाइट्स में 7 एयरबैग, ईबीडी और बीए के साथ एबीएस, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, रिवर्सिंग सेंसर, सीट बैक टेबल, विस्तृत ड्राइवर जानकारी के साथ टीएफटी एमआईडी, लैदर सीटें आदि शामिल हैं।