2023 टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट इस कैलेंडर वर्ष की तीसरी तिमाही में एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलावों के साथ लॉन्च हो सकती है
टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन ने हाल ही में 5 लाख यूनिट के उत्पादन का आंकड़ा छुआ है। कंपनी इसके फेसलिफ्ट वर्जन पर काम कर रही है और इसे कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हम आपको कंपनी की इस सबसे लोकप्रिय एसयूवी के अपडेटेज वर्जन की 5 विशेषताओं के बारे में बताने जा रहे हैं।
1. नया डिजाइन
टाटा नेक्सन का फ्रंट टाटा कर्व से प्रेरित है और इस तरह इसे नया रूप मिला है। कवर से ढ़के होने के बाद भी कार के अलग-अलग ग्रिल सेक्शन, नए डिज़ाइन वाले हेडलैंप और नए बोनट को देखा सकता हैं, जो कि इसे ज्यादा सीधा रुख दे रहा है। इसका शार्पर बोनट कर्व की याद दिलाता है और जिसके नीचे हॉरिजॉन्टल लाइट बार पूरी चौड़ाई को कवर करता है। प्रोडक्शन मॉडल में लोअर एयर इनटेक के साथ स्किड प्लेट एलिमेंट होगा और कार में कूप जैसी रूफलाइन को बनाए रखने के साथ नए डिजाइन वाला अलॉय व्हील होगा। रियर में एलईडी लाइट बार से जुड़े हुए स्लीक एलईडी टेल लैंप हैं, जबकि अपग्रेड बम्पर के साथ बूटलिड ज्यादा सीधा दिखाई देता है। इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, शार्क फिन एंटीना और थोड़ा रेक्ड रियर विंडशील्ड को भी देखा जा सकता है।
2. नया इंटीरियर
लीक हुई कुछ तस्वीरों से साफ हो रहा है कि 2023 टाटा नेक्सन का केबिन कर्व एसयूवी कूप से काफी हद तक प्रेरित है। एसयूवी में एक नया डैशबोर्ड और नया सेंट्रल कंसोल लेआउट होगा। इसमें एक नया टू-स्पोक, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील है जो कि कर्व कॉन्सेप्ट जैसा प्रतीत हो रहा है। हैप्टिक बटन के साथ स्टीयरिंग के दोनो किनारों पर टॉगल स्विच भी दिए गए हैं। इस एसयूवी में HVAC कंट्रोल के लिए एक टच पैनल और टॉगल स्विच भी मिलते हैं। टाटा नई नेक्सन में बेहतर फिट और फिनिश के साथ अधिक प्रीमियम इंटीरियर देगी।
3. फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो 2023 टाटा नेक्सन में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, कनेक्टेड कार टेक्नॉलॉजी, एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ड्राइव मोड सेलेक्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि मिलेंगे। सुविधाओं के बारे में ऐसी भी अफवाहें रही हैं कि नेक्सन को एक बड़ा सनरूफ और लक्ज़री जैसे कूल्ड सीट्स और एक 360-डिग्री कैमरा मिलेगा।
4. अधिक शक्तिशाली इंजन
कंपनी 2023 टाटा नेक्सन में बिल्कुल नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देगी। इसे पहले कर्व ICE कॉन्सेप्ट में दिखाया गया था। यह इंजन 125 पीएस की पावर और 225 न्यूटन मीटर का टॉर्क का उत्पादन करने में सक्षम है। ये इंजन आउटगोइंग 1.2 लीटर टर्बो यूनिट से 5 पीएस की ज्यादा पावर और 55 न्यूटन मीटर का अधिक टॉर्क देगा। वहीं इसका डीजल इंजन 115 बीएचपी की पावर उत्पन करता है। नई नेक्सन में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा या नहीं, ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है। खबर है कि कंपनी नई नेक्सन के साथ डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दे सकती है।
5. लॉन्च
कथित तौर पर नई टाटा नेक्सन जुलाई 2023 तक उत्पादन लाइन में प्रवेश कर जाएगी। कंपनी का लक्ष्य है कि नई नेक्सन की लगभग 15,000 यूनिट और प्रति माह नेक्सॉन ईवी की 5,000 यूनिट का उत्पादन किया जाए। इसके भारत में अगस्त 2023 तक लॉन्च होने की उम्मीद है। लाॉन्च होने के बाद 2023 टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट का सीधा मुकाबला बाजार में मौजूद किआ सोनेट, मारुति ब्रेज़ा और हुंडई वेन्यू जैसी कारों से होता रहेगा।