2023 रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 हुई लॉन्च, कीमत 3.03 लाख रुपए से शुरू

UPDATED royal enfield 650 twins-5

2023 रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को नए कलर, अलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर आदि अपडेट मिले हैं

रॉयल एनफील्ड ने घरेलू बाजार में 2023 इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को कई अपडेट के साथ लॉन्च कर दिया है। चेन्नई स्थित निर्माता ने बाइक्स में ट्यूबलेस टायर के साथ फ्रंट और रियर में अलॉय व्हील भी पेश किए हैं। हालांकि कुछ लोग यह तर्क दे सकते हैं कि वायर स्पोक वाले पहिए आश्चर्यजनक रेट्रो विजुअल बनाते हैं, लेकिन ट्यूबलेस टायर निश्चित रूप से पंचर की स्थिति में जीवन को आसान बना देंगे।

कीमत की बात करें तो 2023 रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की कीमत क्रमशः 3.03 लाख रुपए और 3.19 लाख (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम चेन्नई) रूपए से शुरू है। इंटरसेप्टर की कीमत आउटगोइंग मॉडल से 15,000 रुपए और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की कीमत 14,000 रुपए ज्यादा है।

लॉन्च के साथ ही कंपनी ने दोनों बाइक्स के लिए बुकिंग की भी घोषणा की है और इसे पूरे भारत में अधिकृत डीलरशिप पर आधिकारिक तौर पर बुक किया जा कता है। रॉयल एनफील्ड ने बाइक्स को फ्रेश वाइब देने के लिए नई पेंट स्कीम भी जोड़ी हैं। 2023 रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 को ब्लैक रे, बार्सिलोना ब्लू, ब्लैक पर्ल और कैली ग्रीन के साथ चार कलर विकल्प में पेश किया है।

UPDATED royal enfield 650 twins-2

यह पहले से ही मार्क 2, सनसेट स्ट्रिप और कैन्यन रेड के साथ उपलब्ध है। वहीं 2023 रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में ब्लैक रे और बार्सिलोना ब्लू के रूप में ब्लैक आउट बिट्स के साथ स्लिपस्ट्रीम ब्लू और एपेक्स ग्रे शेड्स हैं। इस कैफे रेसर को डक्स डीलक्स, ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन, रॉकर रेड पेंट और मिस्टर क्लीन कलर में भी खरीदा जा सकता है।

ब्लैक्ड आउट बिट्स में इंजन एरिया और एग्जॉस्ट पर डार्क फिनिश शामिल है। ट्यूबलेस टायर्स में लगे कास्ट अलॉय व्हील्स स्टैंडर्ड के तौर पर पेश किए जाते हैं, जबकि अन्य अपडेट्स में एक नई एलईडी हेडलाइट यूनिट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, नया स्विचगियर और बेहतर सीट कम्फर्ट शामिल हैं।

UPDATED royal enfield 650 twins-4

हालाँकि रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह 648 सीसी एयर और ऑयल-कूल्ड पैरेलल ट्विन-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन द्वारा संचालित हैं, जो कि 47 बीएचपी की पावर और 52 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है और स्लिपर व असिस्ट क्लच और डुअल-चैनल ABS सिस्टम मानक फिटमेंट के रूप में आते हैं।