2023 एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट भारत में 5 जनवरी को होगी लॉन्च

2022 mg hector facelift

एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट भारत में 5 जनवरी को बिक्री के लिए उपलब्ध होगी और इसमें 14-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ADAS आदि शामिल होगा

एमजी मोटर इंडिया संभवत: 5 जनवरी, 2023 को घरेलू बाजार में हेक्टर मिडसाइज एसयूवी के फेसलिफ़्टेड संस्करण को पेश करेगी। अपडेट किए गए मॉडल को केबिन के अंदर कई बदलाव प्राप्त होंगे, जबकि एक्सटीरियर में नई फ्रंट ग्रिल मिलेगी। साथ ही इसमें हेडलैम्प और अन्य छोटे कॉस्मेटिक परिवर्तन भी हो सकते हैं।

ब्रिटिश निर्माता ने पहले ही आगामी एसयूवी के फ्रंट डिज़ाइन और इंटीरियर का खुलासा किया हैं और इसके कई टीज़र जारी किये हैं। केबिन में लेदर फिनिश के साथ एक संशोधित डैशबोर्ड है और इसमें ड्यूल टोन थीम का उपयोग किया गया है। इसे ब्रश्ड एल्युमिनियम ट्रिम्स और क्रोम एक्सेंट्स द्वारा और भी आकर्षक बनाया गया है।

2023 एमजी हेक्टर का मुख्य आकर्षण 14-इंच का पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। सबसे बड़ा टचस्क्रीन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सिस्टम के साथ आराम, सुविधा, सुरक्षा, कनेक्टिविटी, सुरक्षा और मनोरंजन से संबंधित नई आईस्मार्ट प्रौद्योगिकी आधारित सुविधाओं से लैस होगा।

2022 mg hector facelift interior-3अन्य प्रमुख विशेषताएं वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एमएपीपीएलएस और टॉम टॉम के बजाय मैपमाईइंडिया आधारित नेविगेशन, नए टच सेंसिटिव कंट्रोल, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग सुविधा, संचालित ड्राइवर सीट और फ्रंट पैसेंजर सीट, ऑटोमैटिक पार्किंग लॉक, लैदर से लिपटे स्टीयरिंग व्हील और आर्मरेस्ट आदि शामिल हैं।

2023 एमजी हेक्टर के लेवल 2 ADAS आधारित ड्राइवर असिस्टिव और सेफ्टी फीचर्स से लैस होने की उम्मीद है, जिसमें ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग आदि शामिल हैं। ई-सिम कनेक्टिविटी ओटीआर अपडेट के साथ यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएगी।

2022 mg hector facelift interior-4इसमें 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के जारी रहने की संभावना है और 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन विकल्पों को बरकरार रखा जाएगा। एमजी हेक्टर प्लस को नियमित हेक्टर की तरह ही अपडेट मिलने की संभावना है। इस साल की शुरुआत में MG ने ZS EV का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया था और एक कॉम्पैक्ट EV अगले साल भी भारत में आ रही है।