2023 किआ सेल्टोस की कीमत बेस वेरिएंट के लिए 10.89 लाख रूपए से शुरू होती है, जो टॉप मॉडल के लिए 19.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है
किआ इंडिया ने आख़िरकार भारत में सेल्टोस फेसलिफ्ट को 10.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है और आने वाले दिनों में इसकी डिलीवरी शुरू होगी। लॉन्च होते ही नई किआ सेल्टोस को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और बुकिंग शुरू होने के पहले दिन ही इसे 13 हजार ग्राहकों ने बुक कर दिया था। अपने इस लेख में हम 2023 किआ सेल्टोस के बारे में वो सारी चीजें बताने वाले हैं, जो आप एक कार खरीदने से पहले जानना चाहते हैं।
वेरिएंट, कलर ऑप्शन और कीमत
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को मुख्य रूप से टेक लाइन, जीटी लाइन और एक्स लाइन के साथ तीन ट्रिम में पेश किया गया है। टेक लाइन को आगे पांच वेरिएंट में विभाजित किया गया है। इनमें HTE, HTK, HTK+, HTX और HTX+ शामिल हैं। ग्राहक इसे आठ मोनोटोन और दो डुअल-टोन रंगों में खरीद सकते हैं। मोनोटोन शेड्स में प्यूटर ओलिवर, क्लियर व्हाइट, स्पार्कलिंग सिल्वर, ग्रेविटी ग्रे, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, ग्लेशियर व्हाइट, इंटेंस रेड और इंपीरियल ब्लू शामिल हैं। दूसरी ओर, डुअल-टोन रंगों में ऑरोरा ब्लैक पर्ल के साथ इंटेंस रेड और ग्लेशियर व्हाइट पर्ल शामिल हैं। वहीं इसका मैट ग्रेफाइट रंग विशेष रूप से एक्स-लाइन वेरिएंट के साथ उपलब्ध है। इसके सभी वेरिएंट्स की कीमतें नीचे दी गई हैं।
2023 किआ सेल्टोस वेरिएंट | कीमत (एक्स-शोरूम) |
HTE 1.5L पेट्रोल मैनुअल | 10.89 लाख रूपए |
HTE 1.5L डीजल iMT | 11.99 लाख रूपए |
HTK 1.5L पेट्रोल मैनुअल | 12.09 लाख रूपए |
HTK+ 1.5L पेट्रोल मैनुअल | 13.49 लाख रूपए |
HTK 1.5L डीजल iMT | 13.59 लाख रूपए |
HTK+ 1.5L पेट्रोल टर्बो iMT | 14.99 लाख रूपए |
HTK+ 1.5L डीजल iMT | 14.99 लाख रूपए |
HTX 1.5L पेट्रोल मैनुअल | 15.19 लाख रूपए |
HTX 1.5L पेट्रोल iVT | 16.59 लाख रूपए |
HTX 1.5L डीजल iMT | 16.69 लाख रूपए |
HTX 1.5L डीजल ऑटोमैटिक | 18.19 लाख रूपए |
HTX+ 1.5L पेट्रोल टर्बो iMT | 18.29 लाख रूपए |
HTX+ 1.5L पेट्रोल टर्बो DCT | 19.19 लाख रूपए |
HTX+ 1.5L डीजल मैनुअल | 18.29 लाख रूपए |
GTX+ 1.5L पेट्रोल टर्बो DCT | 19.79 लाख रूपए |
GTX+ 1.5L डीजल ऑटोमैटिक | 19.79 लाख रूपए |
X-Line 1.5L पेट्रोल टर्बो DCT | 19.99 लाख रूपए |
X-Line 1.5L डीजल ऑटोमैटिक | 19.99 लाख रूपए |
इंजन
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को तीन पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। जिनमें 1.5-लीटर एनए पेट्रोल, 1.5-डीजल और एक बिल्कुल नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल है। इसका 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 113 बीएचपी की पावर और 144 एनएम का टॉर्क विकसित करता है और यह 6-स्पीड मैनुअल और आईवीटी ट्रांसमिशन के साथ आता है।
वहीं 1.5-लीटर डीजल इंजन 113 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है और इसे आईएमटी और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। दूसरी ओर नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल 158 बीएचपी की पावर और 253 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी शामिल हैं।
एक्सटीरियर डिज़ाइन
अपडेटेड सेल्टोस में आगे की तरफ एक नई ग्रिल, एलईडी फॉग लैंप के साथ नए डिजाइन वाला बम्पर और निचली ग्रिल के साथ एक नई स्किड प्लेट दी गई है। इसके अलावा इसमें एलईडी हेडलैंप और एलईडी डीआरएल का एक नया सेट, बोनट पर रनिंग लाइट बार, फ्रंट पार्किंग सेंसर और एडास रडार मिलता है। 17-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील के अलावा इस एसयूवी का प्रोफाइल पहले से मौजूद मॉडल जैसा ही है। इसके रियर में नए उल्टे एल-आकार के टेललाइट्स हैं जो टेलगेट पर एक एलईडी बार से जुड़े हुए हैं।
इंटीरियर और फीचर्स
2023 सेल्टोस के इंटीरियर में वॉइस कंट्रोल पैनोरैमिक सनरूफ और इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए दोहरी 10.25-इंच कनेक्टेड स्क्रीन शामिल हैं। जहाँ जीटी लाइन में सफेद इन्सर्ट के साथ ऑल-ब्लैक केबिन है, वहीं टेक लाइन में ब्लैक और ब्राउन शेड्स के साथ डुअल-टोन थीम केबिन मिलती है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, एंबिएंट लाइटिंग, पावर-अडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स शामिल हैं। इसके अलावा इसमें 8 इंच का हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, रेन-सेंसिंग वाइपर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल भी मिलता है।
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के लिहाज से 2023 किआ सेल्टोस 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल-स्टार्ट असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, सारे डिस्क ब्रेक्स और रिमाइंडर के साथ तीन-पॉइंट सीट बेल्ट से लैस है। इसके अलावा इस एसयूवी के टॉप-स्पेक वेरिएंट में ADAS मिलता है, जिसमें 17 सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं। इसमें फ्रंट कोलीजन वार्निंग एंड असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप और फॉलो असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफिक असिस्ट और स्टॉप एंड गो फ़ंक्शन के साथ स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल शामिल है।