2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट पैनोरैमिक सनरूफ के साथ जुलाई में होगी लॉन्च

kia seltos-7

कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ अपनी सेल्टोस फेसलिफ्ट को एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलावों के साथ पेश करेगी और इसमें ADAS तकनीक भी मिल सकती है

कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी सेल्टोस के अपडेटेड वर्जन को भारतीय बाजार में जुलाई में लॉन्च करने जा रही है। आपको बता दें कि कंपनी ने किआ सेल्टोस के साथ 2019 में भारतीय बाजार में प्रवेश किया था। इसके बाद कंपनी ने एक-एक करके कई सारे मॉडल पेश किए हैं और सफलता भी हासिल की है। किआ अपनी इस सबसे पहली भारतीय एसयूवी को और भी एडवांस बनाने जा रही है।

आपको बता दें कि इस अपडेटेड मिडसाइज एसयूवी को पहले ही भारत में कई बार परीक्षण के दौरान देखा गया है। वहीं, किआ सेल्टोस के फेसलिफ्ट वर्जन ने कोरिया में 2022 बुसान मोटर शो में अपनी वैश्विक शुरुआत की थी और लगभग एक साल से ये एसयूवी कई विदेशी बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

2023 किआ सेल्टोस के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई सारे बदलाव किए गए हैं। मुख्य बदलावों की बात करें तो ये कैरेंस की तरह एंगुलर सिग्नेचर के साथ नए डिजाइन वाले हेडलैंप, ग्रिल सेक्शन में फैलने वाले नए एलईडी डीआरएल और नए फॉक्स एल्युमीनियम स्किड प्लेट और अधिक स्पष्ट बम्पर पर एयर इनटेक के साथ पेश की जाएगी।

सेल्टोस फेसलिफ्ट

वहीं इसका इंटीरियर भी काफी फ्यूचरिस्टिक होने वाला है। केबिन को EV6 इलेक्ट्रिक वाहन की याद दिलाने वाला कर्व्ड स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ-साथ इंस्ट्रूमेंट कंसोल का आकार 10 इंच होने की संभावना है। इसमें एसी कंट्रोल के लिए नए स्विच भी मिलेंगे और गियर लीवर की जगह एक रोटरी डायल और सिंगल पैन यूनिट की जगह पैनोरैमिक सनरूफ होगी।

सुरक्षा सुविधाओं की सूची में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स) आधारित टेक्नोलॉजी, मानक के रूप में छह एयरबैग, HAS (हिल असिस्ट कंट्रोल), VSM (व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट), 360-डिग्री कैमरा सिस्टम आदि जैसे फीचर्स शामिल होंगे। परफॉर्मेंस की बात करें तो मौजूदा 1.5 लीटर NA फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन अपनी ड्यूटी जारी रखेगा।

kia seltos facelift-8

यह इंजन 115 पीएस की अधिकतम पावर और 144 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करता है। वहीं 1.4 लीटर टर्बो यूनिट के स्थान पर एक नया 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल होगा, जो 160 पीएस की अधिकतम पावर और 253 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करेगा। इसे मानक के रूप में 6-स्पीड iMT या एक विकल्प के रूप में 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है।