लॉन्च होते ही सेल्टोस फेसलिफ्ट को खरीदने के लिए लगी लंबी कतार, 4 महीने तक पहुँची वेटिंग

kia seltos facelift-30

2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के HTE वेरिएंट पर 4-5 हफ्ते की वेटिंग है, वहीं एक्स-लाइन वेरिएंट की डिलीवरी के लिए 14-15 हफ्ते तक का इंतज़ार करना होगा

किआ ने भारतीय बाजार में सेल्टोस फेसलिफ्ट को 21 जुलाई को लॉन्च किया था और इसकी शुरुआती कीमत 10.89 लाख रूपए है और यह टॉप मॉडल के लिए 19.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह अपडेटेड मिडसाइज़ एसयूवी अंदर और बाहर कई संशोधनों के साथ आती है, जबकि लाइनअप में एक बिल्कुल नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जोड़ा गया है।

यह इंजन 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। 1.5 लीटर NA पेट्रोल इंजन से लैस वेरिएंट में सबसे कम प्रतीक्षा अवधि है। किआ सेल्टोस HTE, HTK, HTK+ और HTX वेरिएंट 4-5 सप्ताह की वेटिंग के साथ उपलब्ध हैं। ये वेरिएंट केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध हैं।

वहीं IVT ट्रांसमिशन से सुसज्जित HTX 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन की भारत में प्रतीक्षा अवधि 8 से लेकर 9 हफ्ते तक की है। वहीं नए 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित HTX, HTK प्लस और HTX प्लस वेरिएंट की डिलीवरी के लिए 8 से लेकर 9 हफ्ते तक का इंतज़ार करना पड़ेगा।

kia seltos facelift-36

2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट वेरिएंट वेटिंग पीरियड
1. HTE 1.5L P MT 4-5 हफ्ते
2. HTK 1.5L P MT 4-5 हफ्ते
3. HTK Plus 1.5L P MT 4-5 हफ्ते
4. HTX 1.5L P MT 4-5 हफ्ते
5. HTX 1.5L P IVT 8-9 हफ्ते
6. HTK Plus 1.5L T iMT 8-9 हफ्ते
7. HTX Plus 1.5L T iMT 8-9 हफ्ते
8. HTX Plus 1.5L T DCT 8-9 हफ्ते
9. GTX Plus 1.5L T DCT 14-15 हफ्ते
10. X-Line 1.5L T DCT 14-15 हफ्ते
11. HTE iMT 8-9 हफ्ते
12. HTK iMT 8-9 हफ्ते
13. HTK Plus iMT 8-9 हफ्ते
14. HTX iMT 8-9 हफ्ते
15. HTX AT 8-9 हफ्ते
16. HTX Plus iMT 8-9 हफ्ते
17. GTX Plus AT 14-15 हफ्ते
18. X-Line AT 14-15 हफ्ते

वहीं 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक यूनिट के साथ समान पावरट्रेन का उपयोग करने वाले जीटीएक्स प्लस और एक्स-लाइन वेरिएंट के ग्राहकों को 14 से 15 हफ्ते की वेटिंग का सामना करना पड़ेगा। जीटीएक्स प्लस ऑटोमैटिक और एक्स-लाइन ऑटोमैटिक को छोड़कर 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के सभी डीजल वेरिएंट की डिलीवरी के लिए 8 से लेकर 9 हफ्ते तक का इंतज़ार करना होगा।

वहीं रेंज-टॉपिंग डीजल ट्रिम्स, जीटीएक्स प्लस एटी और एक्स-लाइन एटी, 14 से 15 हफ्ते की प्रतीक्षा अवधि के साथ आते हैं। 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट का मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, एमजी एस्टर, फॉक्सवैगन ताइगुन और स्कोडा कुशाक से जारी है।

kia seltos facelift-33

सुविधाओं की सूची में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरैमिक सनरूफ, फ्रंट वेन्टीलेटेड सीटें, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, आठ इंच एचयूडी, लेवल 2 ADAS, 6 एयरबैग आदि शामिल हैं। वहीं बाहरी डिज़ाइन में नया ग्रिल सेक्शन, विस्तारित एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, नया फ्रंट बम्पर सेक्शन, नए डिज़ाइन किए गए अलॉय व्हील्स, क्षैतिज एलईडी लाइट बार से जुड़े नए एलईडी टेल लैंप के साथ एक पूरी तरह से अपडेट किया गया रियर एंड शामिल है।