2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट से उठा पर्दा, 14 जुलाई से शुरू होगी बुकिंग

kia seltos facelift-26

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो सेगमेंट में उच्चतम 158 बीएचपी की पावर और 253 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है

किआ इंडिया ने आज घरेलू बाजार में सेल्टोस फेसलिफ्ट का डेब्यू किया है और इसकी बुकिंग 14 जुलाई से शुरू होगी, जबकि लॉन्च इस महीनें के अंत तक होने की उम्मीद है। कीमतों की घोषणा के तुरंत बाद डिलीवरी शुरू हो जाएगी और मौजूदा मॉडल की तुलना में यह एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई संशोधनों के साथ आती है।

सेल्टोस चार साल की छोटी अवधि में देश में पांचवीं सबसे बड़ी कार निर्माता बनने वाले ब्रांड में महत्वपूर्ण रही है। दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख ने भारत में मध्यम आकार की एसयूवी के साथ 5 लाख यूनिट की बिक्री को पार कर लिया है और 5-सीटर की करीब दस लाख यूनिट को वैश्विक स्तर पर बेचा गया है। दुनिया भर में बिकने वाली दस किआ कारों में से एक में सेल्टोस बैज होने का दावा किया जाता है।

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट पिछले साल के अंत से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उपलब्ध है और इसकी शुरुआत बुसान मोटर शो में हुई थी। यह आखिरकार कई कॉस्मेटिक संशोधनों और एक उन्नत उपकरण सूची के साथ भारत में सामने आई है जिसमें लेवल 2 ADAS सहित 17 सुविधाओं जैसे ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट जैसी तकनीकें शामिल हैं।

kia seltos facelift-27 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट

2023 किआ सेल्टोस तीन इंजन विकल्पों, तीन ट्रिम स्तरों (एक्स-लाइन, जीटी-लाइन और टेक लाइन), 8 रंगो और दो डुअल-टोन शेड्स (और एक मैट ग्रेफाइट) में उपलब्ध होगी। मौजूदा 1.5 लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल और 1.5 लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन जारी है। पेट्रोल इंजन 115 पीएस की अधिकतम पावर और 144 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है, जबकि डीजल इंजन 116 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है।

अपडेटेड सेल्टोस का एक मुख्य आकर्षण एक बिल्कुल नए 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन की उपस्थिति है जो 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है, क्योंकि यह 1.4L टर्बो यूनिट की तुलना में अधिक शक्तिशाली और टॉर्कियर है। बाहरी हिस्से में स्लीक एलईडी हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप, अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर, नए डिजाइन किए गए 2-टोन 18-इंच के अलॉय व्हील्स, क्रोम टच के साथ संशोधित टेलगेट, संशोधित एलईडी फॉग लैंप, आदि मिलते हैं।

kia seltos facelift-25

संशोधित किआ सेल्टोस का केबिन एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है और दोनों को बेहतर सौंदर्यशास्त्र के लिए एक घुमावदार डिस्प्ले में एकीकृत किया गया है। इसमें आठ-स्पीकर ऑडियो, मानक के रूप में छह एयरबैग, आठ-इंच का एचयूडी, डुअल-पेन सनरूफ, डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुन: डिज़ाइन किए गए एचवीएसी वेंट और ऑपरेटिंग नियंत्रण, अपडेटेड सेंटर कंसोल आदि भी मिलते हैं।