2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को मिलेगा नया 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन

kia seltos facelift-12

2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को एक नया फ्रंट फेसिया और रियर मिलता है, जबकि फीचर्स लिस्ट में ADAS जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है

किआ इंडिया इस साल के मध्य तक या तीसरी तिमाही में घरेलू बाजार में सेल्टोस के फेसलिफ्टेड वर्जन को लॉन्च कर सकती है। हालांकि अभी इसके लॉन्च टाइमलाइन की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे कई अपडेट के साथ पेश किया जाएगा। 2023 किआ सेल्टोस के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई संशोधन होंगे और साल 2019 में बाजार में अपनी शुरुआत के बाद से ही इस मिडसाइज एसयूवी के लिए यह पहला बड़ा अपडेट होगा।

बता दें कि पिछले साल किआ ने अपडेटेड सेल्टोस का अनावरण किया था और दक्षिण कोरिया में बेचे जा रहे मॉडल की तरह इंडियन स्पेक मॉडल में भी बदलाव किया जाएगा। फ्रंट फेसिया में नए हेडलैम्प्स के साथ एक अपडेट ग्रिल सेक्शन और नई एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स हैं, जबकि अन्य बदलाव में नए डिज़ाइन वाले अलॉय व्हील, एलईडी लाइट बार से जुड़े नए एलईडी टेल लैंप, टेलगेट और रियर बम्पर शामिल हैं।

केबिन में नया 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमैटिक वेरिएंट में नियमित गियर लीवर के स्थान पर एक रोटरी डायल, पैनोरैमिक सनरूफ, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, हाईवे ड्राइविंग असिस्टेंस, 360 डिग्री कैमरा सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 6 एयरबैग और VSM जैसे अपडेटेड फीचर्स की सूची होगी। यह संभवतः भारत में पहली किआ बन जाएगी जिसमें ADAS पर आधारित ड्राइवर सहायक और सुरक्षा सुविधाएँ होंगी।

kia seltos facelift-6पावरट्रेन की बात करें तो यह एक नए 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस होगी, जो कि 160 बीएचपी की पावर और 253 एनएम का टॉर्क विकसित करेगा। यह नया इंजन 140 एचपी की पावर व 242 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने वाले मौजूदा मॉडल में उपलब्ध 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की जगह लेगा। इसे 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है।

इसके अलावा यह कार पहले से उपलब्ध 1.5-लीटर एनए पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल पावरट्रेन के साथ आती रहेगी, जो कि क्रमशः 115 एचपी की पावर व 144 एनएम का टॉर्क और 115 एचपी की पावर व 250 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता रहेगा। इसमें वहीं गियरबॉक्स संयोजन भी रहेगा, जो मॉजूदा मॉडल के साथ उपलब्ध है।

kia seltos facelift-11भारत में लॉन्च होने पर किआ सेल्टोस का मुकाबला हुंडई क्रेटा, एमजी एस्टर, फॉक्सवैगन तैगुन, स्कोडा कुशाक, मारूति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर से होता रहेगा।