2023 किआ कैरेंस 10.45 लाख रूपए में हुई लॉन्च, मिला नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन

kia carens_-20

2023 किआ कैरेंस को पावर देने के लिए एक नया 1.5 लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन मिला है, जो कि 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है

किआ इंडिया ने अपडेटेड पावरट्रेन लाइनअप के साथ 2023 कैरेंस को पेश कर दिया है और अब इसकी कीमत बेस वेरिएंट के लिए 10.45 लाख रूपए है, जो कि रेंज-टॉपिंग मॉडल के लिए 18.95 लाख (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) रूपए तक जाती है। किआ कैरेंस ने एक साल पहले ही भारत में अपनी शुरुआत की थी और तब से यह एक लोकप्रिय एमपीवी बनकर उभरी है।

कंपनी ने इसे 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट में पेश किया जाना जारी रखा है और अब यह आरडीई उत्सर्जन मानकों और ई20 मानको को पूरा करती है। कंपनी ने इसके फीचर्स लिस्ट को भी अपडेट किया है। किआ कैरेंस को प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लक्ज़री और लक्ज़री प्लस वेरिएंट में बेचा जाता है, जबकि अब दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख ने भारत में किआ मॉडल में 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन की शुरुआत की है।

यह नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। इस नए टर्बो इंजन की शुरूआत कुछ दिन पहले 2023 हुंडई अलकाजार के साथ हुई थी, जबकि यह नई जनरेशन वेर्ना में भी उपलब्ध होगा। नैचुरल पेट्रोल इंजन की कीमतों में 25,000 रुपए की वृद्धि हुई है, जबकि अन्य दो इंजनों की कीमतों में भी 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।

2023 किआ कैरेंस वैरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम)
1. प्रीमियम 1.5 पेट्रोल मैनुअल 10.45 लाख रूपए
2. प्रेस्टीज 1.5 पेट्रोल मैनुअल 11.65 लाख रूपए
3. प्रीमियम 1.5 टर्बो पेट्रोल iMT 12 लाख रूपए
4. प्रेस्टीज 1.5 टर्बो पेट्रोल iMT 13.25 लाख रूपए
5. प्रेस्टीज प्लस 1.5 टर्बो पेट्रोल iMT 14.75 लाख रूपए
6. लक्ज़री 1.5 टर्बो पेट्रोल iMT 16.20 लाख रूपए
7. लक्ज़री प्लस 1.5 टर्बो पेट्रोल iMT 6-सीटर 17.50 लाख रूपए
8. लक्ज़री प्लस 1.5 टर्बो पेट्रोल iMT 7-सीटर 17.55 लाख रूपए

यह इंजन 1.4 लीटर टर्बो GDI इंजन की जगह ले रहा है, जो कि 140 पीएस की पावर और 242 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन को 6-स्पीड iMT (सिक्स-स्पीड MT के स्थान पर) और 7-स्पीड DCT के साथ जोड़ा गया है। वहीं 1.5 लीटर नैचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन को जारी रखा गया है, जो कि 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है।

कार के साथ 1.5 लीटर चार-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन भी है, जो कि 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क विकसित करता है और इसे केवल 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। नैचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।

2023 किआ कैरेंस डीजल वैरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम)
1. प्रीमियम 1.5 डीजल iMT 12.65 लाख रूपए
2. प्रेस्टीज 1.5 डीजल iMT 13.85 लाख रूपए
3. प्रेस्टीज प्लस 1.5 डीजल iMT 15.35 लाख रूपए
4. लक्ज़री 1.5 डीजल iMT 16.80 लाख रूपए
5. लक्ज़री प्लस 1.5 डीजल iMT 6-सीटर 18.00 लाख रूपए
6. लक्ज़री प्लस 1.5 डीजल iMT 7-सीटर 18.00 लाख रूपए
7. लक्ज़री प्लस 1.5 डीजल AT 6-सीटर 18.90 लाख रूपए
8. लक्ज़री प्लस 1.5 डीजल AT 7-सीटर 18.95 लाख रूपए

फीचर्स के रूप में किआ कैरेंस को डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल को 4.2 इंच के रंगीन मल्टी-इन्फो डिस्प्ले के साथ रेंज में स्टैंडर्ड के रूप में पेश किया गया है, जबकि छह एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल और TPMS जैसी सुरक्षा सुविधाएँ स्टैंडर्ड के रूप में आती हैं। इसे 10.25 इंच का टचस्क्रीन, यूवीओ कनेक्ट के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर आदि भी मिलते हैं।