भारत में अपडेटेड 2023 इनोवा क्रिस्टा की बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च

2023 toyota innova crysta

टोयोटा इंडिया ने आज नई इनोवा क्रिस्टा डीजल के लिए 50,000 रुपये की राशि के साथ बुकिंग शुरू कर दी हैं और यह कुल चार वेरिएंट में उपलब्ध है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज घरेलू बाजार में 2023 इनोवा क्रिस्टा (2023 Toyota Innova Crysta) के लिए बुकिंग शुरू करने की घोषणा की है और यह कई बदलावों के साथ आती है। इनोवा नेमप्लेट को 2005 में लाया गया था और तब से यह एक सफलता की कहानी रही है। दूसरी पीढ़ी की टोयोटा इनोवा क्रिस्टा ने 2016 में अपनी स्थानीय शुरुआत की थी और यह लगातार कंपनी ने बिक्री के अच्छे आंकड़े दर्ज कर रही है

टोयोटा ने लगभग एक महीने पहले नई-जेनरेशन इनोवा हाईक्रॉस की कीमतों की घोषणा की थी और कुछ महीनों से इसकी बुकिंग को बंद कर दिया गया था। अब यह एक नए पैकेज के साथ वापस आ गई है और इसके फ्रंट में अपडेट किया गया है। इसमें पुराने मॉडल जैसा दिखने वाला क्रोम लाइन वाला हेडलैम्प शामिल है, लेकिन यह क्षैतिज स्लैट्स और नए ग्रिल आवेषण के साथ पुन: डिज़ाइन किए गए ग्रिल सेक्शन की ओर जाता है। ग्रिल अब बड़े लुक के साथ अपडेटेड बंपर तक फैली हुई है।

टोयोटा बैज को नए ग्रिल सेक्शन में रखा गया है जबकि फॉग लैंप एरिया और लोअर एयर इनटेक को संशोधित किया गया है। स्पोर्टियर फॉग लैंप हाउसिंग अब एल-आकार के क्रोम तत्व से घिरा हुआ है। 2023 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (2023 Toyota Innova Crysta) पुराने मॉडल के समान है और इसके अलॉय व्हील डिजाइन को भी बरकरार रखा गया है।

2023 toyota innova crysta-2

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स एंड स्ट्रेटेजिक मार्केटिंग अतुल सूद ने इस घोषणा पर बोलते हुए कहा कि “आज नई इनोवा क्रिस्टा डीजल की बुकिंग शुरू होने के साथ ही हम अपने ग्राहकों को बताना चाहते हैं कि अब उनकी पसंदीदा एमपीवी चार ग्रेड में उपलब्ध है। यह वाहन उन ग्राहकों के लिए एक आदर्श विकल्प है जो एक कठोर और व्यावहारिक वाहन पसंद करते हैं, जो अपने अद्वितीय आराम और सुरक्षा के लिए जाना जाता है। इसे 50,000 रूपए की राशि के साथ अधिकृत टोयोटा डीलरशिप के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुक किया जा सकता है।

जापानी निर्माता ने पुष्टि की है कि नई क्रिस्टा G, GX, VX और ZX के साथ चार वेरिएंट और पांच रंगो में उपलब्ध होगी। जिनमें व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन, सुपरव्हाइट, सिल्वर, एटिट्यूड ब्लैक और अवंत गार्डे ब्रॉन्ज शामिल है। इनोवा की अब तक करीब दस लाख यूनिट की बिक्री हो चुकी है और नई क्रिस्टा केवल 2.4-लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध होगी और इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

वहीं फीचर्स में एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन स्मार्ट प्लेकास्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, डिजिटल डिस्प्ले के साथ रियर में ऑटोमैटिक एसी, स्मार्ट एंट्री, सीट बैक टेबल, TFT मल्टी इनफार्मेशन डिस्प्ले आदि शामिल होगा। वहीं सेफ्टी फीचर्स में 7 एयरबैग, आगे और पीछे रिवर्स पार्किंग सेंसर, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) और ब्रेक असिस्ट (बीए) आदि शामिल हैं।