2023 हुंडई वेर्ना 10.89 लाख रूपए में हुई लॉन्च – ADAS, 6 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स से है लैस

2023 hyundai verna-16
Pic Source: Umesh v

2023 हुंडई वेर्ना टर्बो वैरिएंट सेगमेंट में सबसे पावरफुल सेडान है और यह 8.1 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने आज घरेलू बाजार में नई पीढ़ी की वेर्ना सेडान को लॉन्च करने की घोषणा की है और इसकी कीमत बेस वेरिएंट के लिए 10.89 लाख रूपए से शुरू होती है, जो रेंज-टॉपिंग मॉडल के लिए 17.37 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, परिचयात्मक) तक जाती है। हुंडई वेर्ना देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली मध्यम आकार की सेडान में से एक रही है और पिछले कुछ वर्षों में इसमें पर्याप्त अपडेट किए गए हैं। कंपनी का कहना है कि 2023 वेर्ना को देश भर में अब तक 8,000 बुकिंग मिल चुकी हैं।

2023 हुंडई वेर्ना के इंटीरियर और एक्सटीरियर में आउटगोइंग मॉडल की तुलना में बहुत बदलाव किया गया है। एक्सटीरियर नवीनतम सेंसुअस स्पोर्टीनेस दर्शन का अनुसरण करता है और वैश्विक एलांट्रा और सोनाटा सेडान से बहुत प्रेरणा लेता है, जबकि इंटीरियर को भी पूरी तरह से बदला गया है, जो 5-सीटर सेडान की प्रीमियम अपील को और बढ़ाता है।

नई-जनरेशन हुंडई वेर्ना में ब्लैक इंसर्ट्स के साथ एक बड़ा रेडिएटर ग्रिल, स्प्लिट हेडलैम्प क्लस्टर है जो स्लीक डिज़ाइन के साथ अच्छी तरह से मिश्रित होता है। वहीं वाहन की पूरी चौड़ाई को कवर करने वाली एक पूर्ण-चौड़ाई वाली एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट स्ट्रिप और एक स्पोर्टी एरो शेप फिनिश के साथ बंपर, नए बोनट स्ट्रक्चर पर उल्लेखनीय क्रीज और उस पर हुंडई बैज लगाया गया है।

2023-hyundai-verna-17.jpg

2023 हुंडई वेर्ना वैरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम)
1. 1.5L MPi पेट्रोल EX 6MT 10.89 लाख रूपए 
2. 1.5L MPi पेट्रोल S 6MT 11.95 लाख रूपए 
3. 1.5L MPi पेट्रोल SX 6MT 12.98 लाख रूपए 
4. 1.5L MPi पेट्रोल SX iVT 14.23 लाख रूपए 
5. 1.5L MPi पेट्रोल SX (O) 6MT 14.65 लाख रूपए 
6. 1.5L MPi पेट्रोल SX (O) iVT 16.19 लाख रूपए 
7. 1.5 टर्बो पेट्रोल SX 6MT 14.83 लाख रूपए 
8. 1.5 टर्बो पेट्रोल SX DCT 16.08 लाख रूपए 
9. 1.5 टर्बो पेट्रोल SX (O) MT 15.98 लाख रूपए 
10. 1.5 टर्बो पेट्रोल SX (O) DCT 17.37 लाख रूपए 

अन्य विज़ुअल हाइलाइट्स में किनारों पर नुकीले कैरेक्टर लाइन्स हैं, नए डिज़ाइन किए गए डायमंड-कट अलॉय व्हील्स जो एक मजबूत रुख देते हैं और एक फास्टबैक स्टाइल वाली रूफलाइन शामिल है। वहीं पिछले हिस्से में एल-शेप के कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप्स, स्पॉइलर के साथ स्लीक बूट, फॉक्स स्किड प्लेट के साथ रियर बम्पर आदि हैं। केबिन में टू-टोन फिनिश के साथ लेयर्ड डैशबोर्ड, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सिंगल लेआउट में एकीकृत 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, वेन्टीलेटेड और मसाज फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीट्स हैं। .

उपकरणों की सूची में 8-स्पीकर बोस ऑडियो, ड्राइव मोड्स (ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट), इलेक्ट्रिक सनरूफ, ईपीबी (इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक), सेगमेंट-फर्स्ट स्विचेबल टाइप कंट्रोलर, कलर टीएफटी मल्टी-इंफो डिस्प्ले, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, मल्टीलैंग्वेज सपोर्ट के साथ ब्लूलिंक कनेक्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, पैडल शिफ्टर्स, स्मार्ट ट्रंक और स्मार्ट एयर प्यूरीफायर आदि शामिल हैं।

2023-hyundai-verna-18.jpg

वहीं देश में दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता सेफ्टी फीचर्स में स्टैण्डर्ड के रूप में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और लेवल 2 ADAS-आधारित तकनीक सहित लेन कीप असिस्ट, लेन फॉलो असिस्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हैं।

2023 हुंडई वेर्ना की लंबाई 4,535 मिमी, चौड़ाई 1,765 मिमी और ऊंचाई 1,475 मिमी है। वहीं व्हीलबेस की लंबाई 2,670 मिमी (श्रेणी में सबसे लंबा) और 528 लीटर की बूटस्पेस क्षमता है। मौजूदा मॉडल की तुलना में यह ज्यादा लंबी और चौड़ी होने के साथ-साथ ज्यादा स्पेसियस भी है। पावर देने के लिए इसे एक नया 1.5 लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है।

2023-hyundai-verna-19.jpg

यह 160 पीएस की अधिकतम पावर और 253 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। वहीं 1.5 लीटर चार-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करता है और यह 6-स्पीड मैनुअल और iVT ट्रांसमिशन से जुड़ा है। हुंडई वेर्ना की माइलेज 1.5 लीटर पेट्रोल मैनुअल के लिए 18.6 kmpl और iVT के लिए 19.6 kmpl है। वहीं टर्बो मैनुअल में 20 किमी/लीटर और डीसीटी के लिए 20.6 किमी/लीटर की माइलेज का दावा किया गया है।