2023 हुंडई ग्रैंड i10 निओस फेसलिफ्ट भारत में 20 जनवरी को होगी लॉन्च

hyundai grand nios facelift

2023 हुंडई ग्रैंड i10 निओस फेसलिफ्ट को एक्सटीरियर में कई अपग्रेड मिलते हैं, साथ ही इसे कई नए फीचर्स भी मिले हैं

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने 2023 ऑटो एक्सपो से ठीक पहले ग्रैंड i10 Nios फेसलिफ्ट की आधिकारिक तस्वीरें जारी कीं थी, लेकिन इसे वहाँ लॉन्च नहीं किया गया था। अब हुंडई ने घोषणा की है कि अपडेटेड हैचबैक 20 जनवरी, 2023 को भारत में बिक्री के लिए जाएगी और इसके साथ औरा कॉम्पैक्ट सेडान का नया संस्करण भी शामिल हो सकता है।

I10 नेमप्लेट वर्षों से घरेलू बाजार में बेहद लोकप्रिय रही है और 2019 में इसे अपडेट मिला था। तब से ग्रैंड i10 निओस को कोई बड़ा अपडेट नहीं दिया गया है। जबकि नया रूप मौजूदा तीसरी पीढ़ी के जीवनचक्र को बढ़ाने में मदद करेगा, यह कोई मामूली अपडेट नहीं है क्योंकि हुंडई ने इसमें कई संशोधन किए हैं।

कॉम्पैक्ट हैचबैक मारुति सुजुकी स्विफ्ट, टाटा टियागो और रेनो क्विड के साथ मुकाबला करती रहेगी और इसकी बुकिंग 11,000 रुपये की शुरुआती टोकन राशि के साथ शुरू हो गई हैं। बाहरी हिस्से में बड़ा फ्रंट ग्रिल, नए सिरे से डिजाइन की गई एलईडी डेटाइम रनिंग लाइटें, नया फ्रंट बंपर और नए डिजाइन के 15 इंच के डायमंड-कट एलॉय व्हील शामिल हैं।

hyundai grand nios facelift-4पिछले हिस्से को फेसलिफ्टेड वेन्यू से प्रेरित किया गया है क्योंकि इसमें नए टेल लैंप्स लगे हैं जो उन्हें एक पतली पट्टी से जोड़ते हैं। वहीं इसे एक नया स्पार्क ग्रीन कलर भी मिला है और बीच में एक मल्टी इनफार्मेशन डिस्प्ले के साथ एक नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। सुविधाओं की सूची इस बार पूरी तरह से भरी हुई है।

यह चार एयरबैग (वैकल्पिक के रूप में छह एयरबैग), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, क्रूज़ कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट और बहुत कुछ के साथ आती है। वहीं एमटी और एएमटी विकल्पों के साथ 1.2-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन जारी है।

hyundai grand nios facelift-2

नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 83 पीएस की अधिकतम पावर और 113.8 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है। यह मानक के रूप में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और विकल्प के रूप में 5-स्पीड एएमटी से जुड़ा है। वहीं पावरट्रेन अपने CNG ट्रिम में 69 पीएस की पावर और 95.2 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है और इसे केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। वहीं कंपनी ने डीजल इंजन को बंद कर दिया है।