2023 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट नई तकनीक और फीचर्स से होगी लैस

hyundai creta facelift-2

हुंडई क्रेटा को अगले साल की शुरुआत में कई एक्सटीरियर परिवर्तनों और इंटीरियर अपडेट के साथ पेश किए जाने की संभावना है

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने कुछ हफ़्ते पहले फेसलिफ़्टेड वेन्यू को पेश किया था और इसे ग्राहकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने 10 अगस्त, 2022 को नई पीढ़ी की टक्सन को भी लॉन्च कर दिया है और इसकी कीमत 27.70 लाख रूपए से लेकर 34.39 लाख रूपए तक जाती है। वहीं Ioniq 5 इलेक्ट्रिक वाहन (2022 वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर) इस साल के अंत में भारत में प्रवेश करेगी।

हमें उम्मीद है कि हुंडई अगले साल की शुरुआत में क्रेटा मिडसाइज़ एसयूवी का फेसलिफ़्टेड अवतार लेकर आएगी। अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल में हाल के वर्षों में भारी प्रतिस्पर्धा देखी गई है और आगामी मॉडल आधुनिक ग्राहकों की लगातार बदलती जरूरतों के जवाब के रूप में कार्य करेगा और यह मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक उन्नत होगा।

अपडेटेड हुंडई क्रेटा ने अन्य बाजारों में पहुंचने से पहले 2021 में इंडोनेशिया में अपना वर्ल्ड प्रीमियर किया था। इसकी तुलना में इंडोनेशिया में बेचे जाने वाले मॉडल के साथ इंडिया-स्पेक फाइव-सीटर में काफी समानता होने की उम्मीद है। फेसलिफ्ट मॉडल में नवीनतम सेंसियस स्पोर्टीनेस स्टाइलिंग भाषा है, जिसके बाद वैश्विक स्तर पर ब्रांड का स्थान आता है।

2022-Hyundai-Creta-liveयही फिलॉसफी लेटेस्ट वेन्यू और न्यू-जेनरेशन टक्सन के साथ-साथ आगामी नेक्स्ट-जेनरेशन वर्ना पर भी देखी गई है, जिसे कुछ समय पहले सार्वजनिक सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। बाहरी हिस्से में पूरी तरह से नया डिज़ाइन किया गया है, जिसमें एक पैरामीट्रिक ज्वेल पैटर्न फ्रंट ग्रिल, एलईडी हेडलाइट्स के लिए स्पोर्टी हाउसिंग, नए बंपर, नए डिज़ाइन किए गए अलॉय व्हील्स, नई एलईडी टेललाइट्स आदि शामिल हैं।

वहीं इंटीरियर में 2023 हुंडई क्रेटा में एक अपडेटेड डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल, अधिक प्रीमियम गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूलिंक कनेक्टिविटी के साथ अपडेटेड 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और नई टक्सन से प्राप्त ADAS आधारित प्रौद्योगिकियों सहित नई सुविधाओं का समावेश मिलता है।

creta facelift interiorवहीं पावर देने के लिए इसमें 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का टॉर्क उत्पादन करने वाले 1.5-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का उपयोग करना जारी रखेगा। वहीं 1.5-लीटर चार-पॉट डीजल इंजन (115 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क) और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (140 पीएस की पावर और 242 एनएम का टॉर्क) को मौजूदा ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ आगे ले जाने की उम्मीद है।