हुंडई क्रेटा को मिलेगा फेसलिफ्ट अवतार, टक्सन की तरह ADAS जैसे फीचर्स से होगी लैस

hyundai creta facelift-2

वर्तमान में हुंडई क्रेटा को 3 इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाता है, जबकि कंपनी 2023 क्रेटा फेसलिफ्ट को इसके प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले और भी बेहतर पैकेज के साथ पेश करेगी

हुंडई क्रेटा वर्तमान में भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड साइज एसयूवी है और इसका प्रमुख मुकाबला सहयोगी ब्रांड की किआ सेल्टोस से है। हालाँकि आने वाले दिनों में इसका मुकाबला टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर और नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी कारों से होगा। लिहाजा हुंडई ने भी नए प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले अपडेट करने की तैयारी शुरू कर दी है।

खबरों की मानें तो कंपनी नई 2023 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट पर काम कर रही है, जिसे ADAS जैसी कई नई सुविधाओं के साथ पेश किया जाएगा। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि नई अर्बन क्रूजर हाइराइडर और मारूति ग्रैंड विटारा हाइब्रिड के साथ खरीददारों के पास अब ज्यादा माइलेज वाला इंजन और व्यावहारिक केबिन के साथ प्रीमियम एसयूवी का विकल्प चुनने का विकल्प होगा।

इसमें लगभग 28 किमी प्रति लीटर के करीब का माइलेज होगा, जो कि निश्चित रूप से हुंडई क्रेटा को कड़ी प्रतिस्पर्धा देने के दावेदार हैं। हालांकि यहाँ यह बात भी ध्यान देने वाली है कि इन एसयूवी को फन-टू-ड्राइव डीजल और टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प नहीं मिलेगा। वहीं हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के साथ मौजूदा तीनों पावरट्रेन विकल्पों के बरकरार रहने की उम्मीद है।वर्तमान में क्रेटा को भारत में 1.5 लीटर नैचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ बेचा जाता है। ये सभी इंजन विकल्प मैनुअल के साथ-साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आते हैं और खरीददारों को चुनने के लिए विकल्पों की एक बड़ी सीरीज प्रदान करते हैं।

इस तरह कंपनी नई क्रेटा को टक्सन की तरह ADAS जैसी सुरक्षा सुविधाएं देकर सेगमेंट में अग्रणी बनाने का दावा करेगी। कंपनी क्रेटा फेसलिफ्ट को बड़ी सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार तकनीक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल और रियर क्रॉस-ट्रैफिक कोलिजन और आटोनामस इमरजेंसी जैसी सुविधाओं के साथ पेश कर सकती है।

इसके साथ ही क्रेटा फेसलिफ्ट के साथ सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली इस एसयूवी के एक्सटीरियर डिज़ाइन को भी कंपनी की ओर से अपडेट किया जाएगा और यह बड़े फ़ीचर्स लिस्ट, फन-टू-ड्राइव और प्रैक्टिकल पावरट्रेन विकल्पों के साथ-साथ क्लास-लीडिंग सेफ्टी फीचर्स की वजह से अपने सेगमेंट में अपनी नंबर 1 पोजिशन को बनाए रखने की दावेदार होगी।

खबरों की मानें तो कंपनी क्रेटा फेसलिफ्ट को अगले साल की शरूआत में पेश कर सकती है और यह अपने दमदार डिजाइन व नए फीचर्स के साथ एक बार फिर से यह खरीददारों का ध्यान आकर्षित कर सकती है। कंपनी ने हाल ही में देश में वेन्यू के भी फेसलिफ्ट वर्जन को पेश किया है, जबकि निकट भविष्य में नई कोना ईवी और आयोनिक 5 के साथ अपने इलेक्ट्रिक कार पोर्टफोलियो को भी विस्तार देगी।