2023 हुंडई औरा फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 6.29 लाख रूपए से शुरू

2023 hyundai aura_

2023 हुंडई औरा फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में अपडेट किया गया है, साथ ही इसके कुछ नए फीचर्स भी मिले हैं

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने आज फेसलिफ्टेड औरा (Aura) को भारत में लॉन्च करने की घोषणा की है और इसकी कीमत 6.29 लाख रूपए से शुरू होती है, जो टॉप मॉडल के लिए 8.87 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। 2023 हुंडई औरा (2023 Hyundai Aura) को अंदर और बाहर कई अपडेट मिले हैं और फीचर्स लिस्ट को भी अपग्रेड किया गया है।

लॉन्च पर बात करते हुए हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ उनसू किम ने कहा कि हमने आधुनिक भारतीय परिवारों के लिए एक विश्व स्तरीय उत्पाद देने की दिशा में काम किया है जो पहले कभी नहीं की गई सुरक्षा प्रदान करेगा। एक ग्राहक-केंद्रित ब्रांड के रूप में यह सीमाओं को आगे बढ़ाने और हमारे श्रेणी के अग्रणी उत्पादों के माध्यम से ग्राहकों की खुशी सुनिश्चित करने का निरंतर प्रयास रहा है।

औरा कॉम्पैक्ट सेडान 30 से अधिक सुरक्षा सुविधाओं से लैस है, जबकि ब्रांड के अनुसार कई प्रथम और सर्वश्रेष्ठ-इन-सेगमेंट सुविधाएँ प्रदान करता है। मानक के रूप में यह सेडान चार एयरबैग (ड्राइवर, यात्री और साइड एयरबैग) के साथ आती है। वहीं एक्सटीरियर में नया ब्लैक फ्रंट ग्रिल और नए डिज़ाइन वाले बम्पर पर नए LED DRLs लगे हैं।

hyundai aura facelift-2

अन्य हाइलाइट्स में 15 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील, क्रोम डोर हैंडल, रियर क्रोम गार्निश और रियर विंग स्पॉइलर हैं। वहीं इंटीरियर नए सीट फैब्रिक डिजाइन, ग्लॉसी ब्लैक इन्सर्ट्स, लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब, क्रोम फिनिश्ड गियर नॉब, और पार्किंग लीवर टिप और इनर डोर हैंडल्स पर मेटल फिनिश के साथ आता है।

सुरक्षा सुविधाओं की सूची में एएमटी संस्करण में मानक के रूप में ईएससी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), वीएसएम (व्हीकल  स्टेबिलिटी मैनेजमेंट) और हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (एचएसी) शामिल हैं। वहीं मैनुअल ट्रिम में विकल्प के रूप में, हाईलाइन में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स और बर्गलर अलार्म शामिल है।

hyundai aura facelift-3

वहीं इसे एमआईडी के साथ एक नया 3.5 इंच का क्लस्टर, टाइप सी यूएसबी फास्ट चार्जर और फुटवेल लाइटिंग 2023 हुंडई औरा के साथ उपलब्ध कुछ अन्य नई विशेषताएं हैं। यह वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ आठ इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस रिकग्निशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, क्रूज़ कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ORVMs, पुश बटन स्टार्ट / स्टॉप के साथ एक स्मार्ट चाबी आदि मिलती है।

यह 1.2-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस है और इसे 5-स्पीड मैनुअल और या एएमटी ट्रांसमिशन के साथ आता है, जबकि 5-स्पीड मैनुअल के साथ सीएनजी वैरिएंट भी उपलब्ध है। यह इंजन 6,000 आरपीएम पर 83 पीएस कि पावर और 4,000 आरपीएम पर 113.8 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है। वहीं सीएनजी मोड में 6,000 आरपीएम पर 69 पीएस की पावर और 4,000 आरपीएम पर 95.2 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है।