2023 हुंडई अल्काजार को मिला नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, बुकिंग हुई शुरू

2023 hyundai alcazar-5

हुंडई अल्काजार को नया 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 160 पीएस की पावर और 253 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने आज भारतीय बाजार में 2023 हुंडई अल्काजार के लिए बुकिंग की घोषणा की है और इसे हुंडई की सिग्नेचर डीलरशिप या ऑनलाइन माध्यम से 25,000 रूपए की टोकन राशि के साथ बुक किया जा सकता है। साथ ही इसे नया 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिला है, जो 5500 आरपीएम पर 160 पीएस की पावर और 1500-3500 आरपीएम पर 253 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है।

इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन आरडीई अनुपालन और ई20 ईंधन तैयार है। इसके अलावा 2023 मॉडल अपडेट के हिस्से के रूप में हुंडई अल्काजार में अब एक नया फ्रंट ग्रिल डिज़ाइन दिया गया है, जो इस 6 और 7-सीटर एसयूवी को एक बोल्ड लुक देता है।

साथ ही हुंडई ने पडल लैंप लोगो को भी अपग्रेड किया है जो अब ‘ALCAZAR’ प्रतीक के साथ आता है। 2023 मॉडल अपडेट के हिस्से के रूप में हुंडई अल्काजार को अब स्टैंडर्ड (ड्राइवर, यात्री, साइड और कर्टन) के रूप में 6-एयरबैग के साथ पेश किया जाएगा, जबकि स्टॉक फिटमेंट के रूप में आइडल स्टॉप एंड गो फीचर भी पेश किया जाएगा, जिससे इस एसयूवी की सुविधा में वृद्धि होगी।

2023-hyundai-alcazar-3.jpg

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, तरुण गर्ग ने कहा, “जैसा कि हम अपने मॉडल रेंज में ग्राहकों के अनुभवों को फिर से परिभाषित करना जारी रखते हैं, हम हुंडई अल्काजार को नए टर्बो पेट्रोल इंजन को परिभाषित करने वाले बेंचमार्क के साथ पेश करने में प्रसन्न हैं जो हमारी आकांक्षाओं को पूरा करेगा। इसके अतिरिक्त हमने हुंडई अल्काजार के डिजाइन को परिष्कृत किया है और साथ ही इस नए युग के गतिशीलता समाधान के साथ ग्रैंड एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए नई तकनीकों को पेश किया है। हुंडई अल्काजार कंपनी के लिए एक दृढ़ वॉल्यूम ड्राइवर रहा है और ये नए अपडेट निश्चित रूप से ब्रांड के प्रति अधिक जुड़ाव लाएंगे। इसके अलावा हम स्वच्छ गतिशीलता समाधान के सरकार के मिशन के साथ अच्छी तरह से जुड़े हुए हैं और नया 1.5 टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन आरडीई अनुपालन और ई20 ईंधन तैयार है ।

हुंडई अल्काजार टर्बो 7-डीसीटी में 18 किमी/लीटर का माइलेज है, जबकि 6-स्पीड मैनुअल 17.5 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। हुंडई अल्काजार इस सेगमेंट के सबसे अधिक माइलेज और RDE अनुरूप 1.5 डीजल CRDi इंजन के साथ उपलब्ध रहेगी, जो 4000 आरपीएम पर 116 पीएस की पावर और 1500-2700 आरपीएम पर 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है।

2023-hyundai-alcazar-4.jpg

भारतीय बाजार में हुंडई अल्काजार का मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और महिंद्रा XUV700 से है। हुंडई अल्काजार प्रेस्टीज एक्जीक्यूटिव पेट्रोल की कीमत 16.10 लाख रूपए है, जबकि टॉप-एंड सिग्नेचर (O) डीजल 6-सीटर डुअल टोन की कीमत 21.10 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। इस मिडसाइज एसयूवी को 6 या 7-सीटर के रूप में खरीदा जा सकता है और यह ब्रांड के घरेलू लाइनअप में क्रेटा के ऊपर स्थित है। यह प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर वेरिएंट में उपलब्ध है।