2023 होंडा सिटी फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 11.49 लाख रूपए से शुरू

honda city facelift-10

2023 होंडा सिटी फेसलिफ्ट को कॉस्मेटिक अपडेट के अलावा नए वेरिएंट मिलते हैं और इसे केवल पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया है

होंडा कार्स इंडिया ने आज भारत में अपनी पांचवीं पीढ़ी की सिटी फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 11.49 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप-स्पेक हाइब्रिड वैरिएंट के लिए 20.39 लाख रुपये तक जाती है। 2023 होंडा सिटी फेसलिफ्ट (2023 Honda City facelift) को 5,000 रुपये की राशि के साथ ऑनलाइन बुक किया जा सकता हैं, वहीं डीलरशिप पर बुकिंग राशि 21,000 रुपये है।

2023 होंडा सिटी सिटी फेसलिफ्ट में अंदर-बाहर मामूली कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। बाहरी हिस्से में क्रोम फिनिश और हनीकॉम्ब मेश पैटर्न, अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर, रिपोज्ड रिफ्लेक्टर, बूट स्पॉइलर और नए डिजाइन वाले एलॉय व्हील के साथ फिर से डिजाइन किया गया स्लीक फ्रंट ग्रिल है। निचले वेरिएंट में अलॉय के लिए नए डिजाइन को छोड़कर साइड में कुछ बदलाव हैं।

होंडा इस अपडेट के साथ नया ओब्सीडियन ब्लू पर्ल कलर विकल्प भी दे रही है। एक्सटीरियर की तरह सिटी फेसलिफ्ट के इंटीरियर में भी मामूली बदलाव किए गए हैं। सिटी फेसलिफ्ट को पेट्रोल वेरिएंट के लिए बेज और ब्लैक थीम और हाइब्रिड वेरिएंट के लिए आइवरी और ब्लैक थीम मिल रही है।

honda city facelift-6

फेसलिफ्ट के साथ होंडा ने सिटी रेंज में नए एंट्री-लेवल वेरिएंट जोड़े हैं। इसमें नए SV वैरिएंट को शामिल किया गया है, जो केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। वहीं पेट्रोल सिटी फेसलिफ्ट अब SV, V, VX और ZX के साथ कुल चार वैरिएंट में उपलब्ध है। SV वैरिएंट को छोड़कर बाकी में सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। होंडा ने सिटी हाइब्रिड में नया एंट्री-लेवल V ट्रिम भी पेश किया है, जो पहले केवल टॉप-स्पेक ZX ट्रिम में उपलब्ध था।

सिटी फेसलिफ्ट में एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और पेट्रोल वेरिएंट पर भी ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसी ADAS सुविधाएँ मिलती हैं। इससे पहले ADAS सिर्फ सिटी हाइब्रिड पर मौजूद था। होंडा ने सिटी हाइब्रिड में ADAS तकनीक में एक नया फीचर भी जोड़ा है, जिसे “लो-स्पीड फॉलो” फंक्शन कहा जाता है, जो ड्राइवर को आगे वाहन से सुरक्षित दूरी बनाए रखने में सक्षम बनाता है। इसमें “लीड कार डिपार्चर नोटिफिकेशन सिस्टम” भी मिलता है जो सामने वाली कार के चलने पर ड्राइवर को अलर्ट करता है।

honda city facelift-4

मिडसाइज़ सेडान के टॉप वेरिएंट में 6 एयरबैग, टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रेन-सेंसिंग वाइपर, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर और वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो जैसी सुविधाएँ मिलती हैं। सिटी फेसलिफ्ट ने आगामी रियल ड्राइविंग एमिशन (आरडीई) मानदंडों से पहले ही 1.5-लीटर डीजल इंजन को हटा दिया है और यह केवल 1.5-लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर एटकिन्सन साइकिल पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन के साथ उपलब्ध है।