2023 गाड़ीवाले एडिटर्स च्वाइस अवार्डः कार और बाइक सेगमेंट के ये हैं विजेता

2022-hyundai-tucson-2

2023 गाड़ीवाले एडिटर्स चॉइस अवार्ड्स के लिए उन सभी कार और बाइक्स को शामिल किया गया है जिन्हें भारतीय बाजार में 1 दिसंबर 2021 से लेकर 30 नवंबर 2022 के बीच पेश किया गया है

भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर में आए दिन नए इनोवेशन देखने को मिलते रहते हैं और आज ये इंडस्ट्री देश की तरक्की की नई कहानी लिखते हुए दिन ब दिन सफलता की नई कहानियां लिख रही है। देश में हर साल सैकड़ों कार, बाइक्स और स्कूटर लॉन्च होते रहते हैं, लेकिन सत्य यह है कि कुछ ऐसे चुनिंदा मॉडल ही होते हैं, जो न केवल लोगों के दिलों पर राज करते हैं, बल्कि न्यूज मीडिया का दिल जीतने में भी कामयाब होते हैं।

वास्तविकता देखी जाए तो साल 2022 में मोटर वाहन उद्योग ने विभिन्न सेगमेंट में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की है और इसी के साथ बिक्री की संख्या में भी लगातार इजाफा देखा गया है। पिछले साल देश में कई ऐसे नए मॉडलों को लॉन्च किया गया है, जिन्होंने अपने डिजाइन, परफार्मेंस और भरपूर पैकेज के साथ लोगों का ध्यान आकर्षित किया है और ये खरीददारों के बीच भी उनकी पसंद बनकर उभरे हैं।

इसी कड़ी में अब भारत की मशहूर ऑटोमोबाइल हिंदी न्यूज प्लेटफार्म Gaadiwale.com ने एडिटर्स चॉइस अवार्ड्स के पहले संस्करण की घोषणा की है और कार ऑफ द ईयर और बाइक ऑफ द ईयर के नाम को जारी कर दिया है। इस सम्मान के पात्र वाहनों के नाम अप्रत्याशित नहीं है, अपितु इनके नाम की घोषणा खरीददारों की पसंद, लोगों की प्रतिक्रिया और ऑटो उद्योग के एक्सपर्ट के चुनाव और निष्पक्ष तर्क के आधार पर किया गया है।

2023 कार ऑफ द ईयर – हुंडई टक्सन

hyundai tucson-14

वर्तमान में दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई भारतीय बाजार में बिक्री के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता है और 2023 गाड़ीवाले एडिटर्स च्वाइस अवार्ड्स कार ऑफ द ईयर के लिए नई जेनरेशन हुंडई टक्सन को चुना है। अपने दूसरे जेनरेशन में प्रवेश करने वाली नई टक्सन हुंडई की उत्कृष्टता का प्रतीक है और यह ब्रांड के नए सेंसुअस स्पोर्टीनेस डिजाइन फिलॉसफी का पालन करती है।

अपने नए डिजाइन दर्शन के साथ ऑल-न्यू टक्सन में एक आकर्षक डिज़ाइन है और इसमें लोगों को आकर्षत करने वाली कई परफॉर्मेंस विशेषताओं को देखा जा सकता हैं। मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ एडवांस फीचर्स की सूची और इस एसयूवी की व्यावहारिकता इसे एक आकर्षक पैकेज बनाता है और अपनी इन सारी विशेषताओं व आकर्षक केबिन के साथ नई टक्सन को गाड़ीवाले के एडिटर्स द्वारा कार ऑफ द ईयर का खिताब दिया जाता है।

2023 बाइक ऑफ द ईयर – रॉयल एनफील्ड हंटर 350

Royal Enfield Hunter 350

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 निश्चय ही साल 2022 की सबसे रोमांचक लॉन्च में से एक थी और नए प्लेटफार्म, नए इंजन, आकर्षक लुक, किफायती कीमत और खरीददारों की जबरदस्त प्रतिक्रिया के साथ निस्संदेह ही यह सम्मान हासिल करने का अधिकारी बनती है। इस मोटरसाइकिल को इसके आकर्षक पैकेज के साथ गाड़ीवाले द्वारा बाइक ऑफ द ईयर का खिताब दिया जाता है।

रॉयल एनफील्ड की यह 350 सीसी मोटरसाइकिल ब्रांड की सबसे हल्की बाइक्स में से भी एक है और यह चलाने में बहुत आसान है। कंपनी इसके साथ आकर्षक सुविधाओं की पेशकश करती है और इसके बाद भी यह आश्चर्यजनक रूप से कंपनी की सबसे सस्ती पेशकश है। अच्छी निर्माण और सवारी की गुणवत्ता के साथ हंटर 350 में ब्रांड के ओल्ड स्कूल के आकर्षण और मॉडर्न डिजाइन एलिमेंट के मिश्रण की झलक देखने को मिलती है और यह एक सच्ची रॉयल एनफील्ड बाइक बनकर उभरती है।