2022 यामाहा R15S V3 को भारत में जल्द मिलेगा नया पेंट स्कीम

2022 Yamaha R15S V3

2022 यामाहा R15S V3 में नए पेंट स्कीम के अलावा अन्य कोई बदलाव नहीं होगा और यह 155 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, SOHC लिक्विड-कूल्ड, 4V इंजन द्वारा संचालित होती रहेगी

यामाहा मोटर इंडिया ने भारत में नवंबर 2021 में अपनी एंट्री-लेवल सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल आर15एस वी3 को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 1.58 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए रखी गई है। यह मोटरसाइकिल कंपनी के भारतीय पोर्टफोलियो में आर15 वी4 के नीचे है और इसे बाजार में काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

यह मोटरसाइकिल मूलरूप से R15 V4.0 का सस्ता वर्जन है, जिसे किफायती यामाहा बाइक के खरीददारों को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है, जिसकी वजह से इसमें कुछ फीचर्स नहीं हैं। इसमें R15 V4 की तरह ट्रैक्शन कंट्रोल, क्विकशिफ्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स जैसे फैंसी इक्वीपमेंट नहीं हैं।

हाल ही में सामने आई एक खबर की मानें तो R15S V3 को डार्क नाइट और रेड जैसी दो नई पेंट स्कीम मिल सकती हैं, जिसकी कीमत मोटरसाइकिल के साथ उपलब्ध मौजूदा कलर स्कीम के मुकाबले थोड़ी ज्यादा हो सकती है। हालाँकि बाइक में नए पेंट स्कीम के अलावा अन्य किसी अपडेट होने की उम्मीद नहीं है।2022 Yamaha R15S V3यामाहा की यह कवायद R15S V3 को सुजुकी गिक्सर SF250 की पसंद के मुकाबले प्रतिस्पर्धात्मक रूप से स्थिति में लाने में मदद करेगा, जिसकी कीमत 1.83 लाख (एक्स-शोरूम) है। फीचर्स के रूप में इस मोटरसाइकिल को डुअल-चैनल ABS सिस्टम, गियर पोजीशन इंडिकेटर के साथ मल्टी-फंक्शन LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED हेडलैम्प्स, वर्टिकल-पोजीशन LED टेल लैंप, ब्लैक-फिनिश्ड अलॉय व्हील्स, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ फंक्शन आदि मिलते हैं।

यामाहा आर15एस वी3 को पावर देने के लिए 155 सीसी, सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड, SOHC लिक्विड-कूल्ड, 4V इंजन दिया गया है, जो 10,000 आरपीएम पर 18.34 बीएचपी की पावर और 8,500 आरपीएम पर 14.1 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन (VVA) तकनीक से लैस है और 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा है।

इस मोटरसाइकिल को डेल्टाबॉक्स फ्रेम पर विकसित किया गया है और इसे स्टैंडर्ड के रूप में एक स्लिपर क्लच मिलता है। इस जापानी निर्माता में भारत में हाल ही में आर15 V4, एरोक्स 155 और फैसिनो 125 Fi हाइब्रिड को भी लॉन्च किया है और इन्हें काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी भविष्य में भी भारत में कुछ नए प्रोडक्ट को पेश करने की योजना बना रही है।