2022 टीवीएस रोनिन स्क्रैम्बलर भारत में हुई लॉन्च, विस्तार से जानें 5 प्रमुख बातें

tvs ronin 225

2022 टीवीएस रोनिन को पावर देने के लिए एक नया 225.9 सीसी, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है और इसे एक नए स्प्लिट डुअल-क्रेडल फ्रेम चेसिस पर विकसित किया गया है

भारत की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस ने हाल ही में भारत में अपनी बिल्कुल नई रोनिन स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है। टीवीँएस ने अपनी इस न्यू नियो-रेट्रो रोडस्टर को एक नए प्लेटफॉर्म पर विकसित किया है और यह टीवीएस की पहली ऐसी मोटरसाइकिल है, जो 225.9 सीसी, सिंगल सिलिंडर इंजन के साथ आती है और यह नए स्प्लिट डुअल-क्रेडल फ्रेम चेसिस पर विकसित है।

1. डिजाइन और कलर

टीवीएस रोनिन में एक रेट्रो स्टाइलिंग देखने को मिलती है, जिसमें फ्रंट में बड़े सर्कुलर हेडलैम्प्स, सर्कुलर रियर व्यू मिरर और टियर-ड्रॉप स्टाइल फ्यूल टैंक आदि शामिल हैं। वहीं वाइड रियर मडगार्ड ओवरऑल प्रोफाइल को और कॉम्प्लीमेंट करता है। कंपनी ने बाइक के साथ आकर्षक डिजाइन को जोड़ने के लिए गोल्डन यूएसडी फोर्क्स, स्लिम सीट डिज़ाइन, ब्लैक-आउट पार्ट और मल्टी-स्पोक अलाय व्हील के साथ ट्रेडिशनल ग्रैबरेल दिया है। कुल मिलाकर यह बाइक स्मार्ट दिखती है और प्रभावशाली सड़क उपस्थिति का दावा करती है।

tvs ronin 225-3

टीवीएस रोनिन को कुल छह कलर विकल्पों में पेश किया गया है। सिंगल-टोन वर्जन को मैग्ना रेड और लाइटिंग ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जबकि डुअल-टोन वेरिएंट में डेल्टा ब्लू और स्टारगेज ब्लैक शेड्स मिलते हैं, जिसमें अलॉय व्हील्स पर रेड पिनस्ट्रिप स्टिकर्स और फ्रंट में गोल्डन फोर्क बॉटल हैं। वहीं ड्यूल कलर स्कीम गेलेक्टिक ग्रे और डॉन ऑरेंज शामिल है, जबकि एक ट्रिपल-टोन वेरिएंट भी है।

2. आकार और हार्डवेयर

टीवीएस रोनिन की लंबाई 2,040 मिमी, चौड़ाई 805 मिमी और ऊंचाई 1,170 मिमी है। इसका व्हीलबेस 1,357 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 181 मिमी का है। मोटरसाइकिल में 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और इसका कुल वजन 160 किलो है। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में शोआ सोर्स अपसाइड-डाउन 41 मिमी के बड़े पिस्टन फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है, जो रियर में डुअल-चैनल ABS सिस्टम द्वारा सहायता प्राप्त करता है। यह मोटरसाइकिल नए ब्लॉक पैटर्न वाले टायर (फ्रंट में 110/70-17 और रियर में 130/70-17) पर सवारी करती है।

tvs ronin 225-2

3. फीचर्स

2022 टीवीएस रोनिन को फीचर्स के रूप में आल एलईडी लैंप, सिग्नेचर टी-आकार का पायलट लैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉयस असिस्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल अलर्ट, कस्टम विंडो नोटिफिकेशन मिलते हैं। इसके साथ ही इसे अर्बन और रेन एबीएस राइड मोड दिया गया है, जबकि यह ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी (जीटीटी) आदि से भी लैस की गई है।

tvs ronin 225-5

4. इंजन

टीवीएस रोनिन में बिल्कुल नया 225.9 सीसी, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 7,750 आरपीएम पर 20.4 पीएस की पावर और 20 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन फाइव-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है, जो स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ लाभान्वित होता है। यह मोटरसाइकिल एक फर्स्ट-इन-सेगमेंट स्टार्टर/जेनरेटर से भी लैस है, जो साइलेंस स्टार्ट देता है।

tvs ronin 225-4

5. कीमत और वेरिएंट

टीवीएस रोनिन को भारत में तीन वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें सिंगल टोन वर्जन, डुअल टोन वर्जन और ट्रिपल टोन वर्जन शामिल है। इसकी कीमत बेस सिंगल-टोन वर्जन के लिए 1.49 लाख रुपएसे शुरू है, जबकि डुअल-टोन वेरिएंट की कीमत 1.55 लाख रुपए है। दूसरी ओर ट्रिपल-टोन वेरिएंट की कीमत 1.69 लाख रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।