2022 टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुआ लॉन्च – जानिए 5 प्रमुख बातें

2022 TVS iQube Electric Scooter

2022 टीवीएस आईक्यूब स्टैंडर्ड, एस और एसटी के साथ 3 वेरिएंट और 11 कलर विकल्प में उपलब्ध है, जिसके साथ वेरिएंट के आधार पर 75 किमी से लेकर 140 किमी तक की रेंज का दावा है

टीवीएस मोटर कंपनी ने जनवरी 2020 में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्य़ूब के साथ इलेक्ट्रिक दोपहिया सेगमेंट में प्रवेश किया था। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और कंपनी ने पिछले 12 महीनों में इसकी 12,000 से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री कर दी है, जो इसकी लोकप्रियता को दर्शाता है।

हालाँकि इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर के विस्तार के साथ कई और नए निर्माताओं ने इस स्पेस में प्रवेश किया है और वे भी बिक्री के अच्छे आंकड़े दर्ज कर रहे हैं। लिहाजा अपनी कम रेंज के कारण आईक्यूब अपने प्रतिद्वंदियों के मुकाबले पीछे होने लगी है। इसलिए अब टीवीएस ने प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए अपने आईक्यूब के केवल अपडेट वर्जन को लॉन्च किया है, बल्कि इसे कई नए फीचर्स के साथ-साथ बढ़ी हुई रेंज भी मिली है।

1. वेरिएंट और कीमत

नए टीवीएस आईक्यूब को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें स्टैंडर्ड, एस और एसटी शामिल है। स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 98,564 रुपए है, वहीं एस वेरिएंट की कीमत 1,08,690 रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। वर्तमान में बेस और एस वेरिएंट के लिए बुकिंग 999 रूपए में उपलब्ध हैं, जबकि एसटी वेरिएंट की कीमतों का खुलासा बाद के चरणों में किया जाएगा। हालाँकि इच्छुक खरीदार एसटी मॉडल को प्री-बुक कर सकते हैं।

2022 TVS iQube Electric Scooter

2. डिजाइन और कलर

टीवीएस आईक्यूब पहले से ही एक आकर्षक लुक वाला ट्रेंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर रहा है। इसलिए कंपनी ने इसके डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन इसकी पेशकश को आकर्शक बनाने के लिए कंपनी ने इसे नए 11 कलर के साथ पेश किया गया है। जहाँ एसटी वेरिएंट स्टारलाईट ब्लू ग्लॉसी, टाइटेनियम ग्रे मैट, कोरल सैंड ग्लॉसी और कॉपर ब्रॉन्ज़ मैट के साथ 4 कलर विकल्प में उपलब्ध है, वहीं एस वेरिएंट मर्करी ग्रे ग्लॉसी, मिंट ब्लू, ल्यूसिड येलो और कॉपर ब्रॉन्ज़ ग्लॉसी के साथ 4 कलर में उपलब्ध है। इसकी तुलना में स्टैंडर्ड वेरिएंट को शाइनिंग रेड, टाइटेनियम ग्रे ग्लॉसी और पर्ल व्हाइट के साथ 3 कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

3. फीचर्स

नए टीवीएस आईक्यूब को कई नए और ट्रेंडी फीचर्स दिए गए हैं, जहाँ एसटी वेरिएंट में 7-इंच के टीएफटी टचस्क्रीन के साथ फाइव-वे जॉयस्टिक फॉर इंटरेक्शन, म्यूजिक कंट्रोल, व्हीकल हेल्थ सहित प्रोएक्टिव नोटिफिकेशन, 4जी टेलीमैटिक्स, ओटीए अपडेट और 32-लीटर अंडरसीट स्टोरेज शामिल हैं। स्कूटर में थीम पर्सनलाइजेशन, वॉयस असिस्ट और टीवीएस आईक्यूब एलेक्सा स्किलसेट भी प्रदान किया गया है।

2022 TVS iQube Electric Scooterवहीं एस वेरिएंट की बात करें तो यह 7-इंच के टीएफटी डिस्प्ले, बातचीत के लिए 5-वे जॉयस्टिक, म्यूजि कंट्रोल, थीम पर्सनलाइजेशन और वाहन की हेल्थ सूचनाएं प्राप्त करने वाला फीचर्स दिया गया है, जबकि सबसे अंत में स्टैंडर्ड वर्जन की खासियत की बात करें तो यह टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन असिस्ट के साथ 5-इंच के टीएफटी डिस्प्ले से लैस किया गया है।

4. बैटरी पैक और रेंज

टीवीएस आईक्टूब के एसटी वेरिएंट को एक बड़ा बैटरी पैक दिया गया है, जिसके साथ स्टैंडर्ड और एस वेरिएंट की तुलना में ज्यादा रेंज का दावा है। यह वेरिएंट 5.1kWh बैटरी पैक से लैस किया गया है, जो एक बार चार्ज होने पर 140 किमी की रेंज देता है। इसे 1.5kW फास्ट-चार्जिंग सिस्टम भी दिया गया है। वहीं दूसरी ओर बेस और एस वेरिएंट में 3.4kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जिसके साथ एक बार चार्ज होने पर क्रमशः 75 किमी और 100 किमी की रेंज का दावा है। यह बैटरी पैक हब-माउंटेड मोटर के साथ मिलकर कार्य करता है, जो 4.4 kw (6 एचपी) की पावर विकसित करता है।

tvs iqube electric scooter-12

5. प्रदर्शन

नई टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक के एसटी वेरिएंट को एक बड़े बैटरी पैक के अलावा ज्यादा तेज गति की भी सुविधा मिल रही है। इस तरह एसटी वेरिएंट सड़क पर जहाँ 82 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है, वहीं एस और स्टैंडर्ड वेरिएंट 78 किमी प्रति घंटे की शीर्ष गति से दौड़ सकता हैं। आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 4.2 सेकेंड में पकड़ लेता है।