2022 ट्रायम्फ टाइगर 1200 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 19.19 लाख रूपए से शूरू

2022 Triumph Tiger 1200

2022 ट्रायम्फ टाइगर 1200 को जीटी प्रो, जीटी एक्सप्लोरर, रैली प्रो और रैली एक्सप्लोरर वेरिएंट में पेश किया गया है और यह 1196 सीसी, इन-लाइन, थ्री-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया ने आज भारत में 2022 टाइगर 1200 के लॉन्च की घोषणा की है। यह एडवेंचर टूरिंग मशीन टाइगर रेंज के शीर्ष पर बैठती है और सबसे बड़ा इंजन प्राप्त करती है। इस अपडेटेड मोटरसाइकिल को जीटी प्रो, जीटी एक्सप्लोरर, रैली प्रो और रैली एक्सप्लोरर के साथ 4 वेरिएंट में पेश किया गया है और इसमें कई कॉस्मेटिक संशोधन भी मिलते हैं।

2022 ट्रायम्फ टाइगर 1200 की कीमत जीटी प्रो के लिए 19.19 लाख रूपए  से शुरू है, जबकि रैली प्रो के लिए 20.19 लाख रूपए, जीटी एक्सप्लोरर के लिए 20.69 लाख रूपए और रैली एक्सप्लोरर के लिए 21.69 लाख रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसे कई नई आधुनिक सुविधाओं से भी लैस किया गया है।

भारत में इसका मुकाबला हाई-एंड स्पेस में बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस, डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी 4 और होंडा अफ्रीका ट्विन जैसी मोटरसाइकिलों से है। इसके कुछ डिजाइन हाइलाइट्स में एक सिंगल-पॉड एलईडी हेडलाइट है, जिसमें एक नई हॉरिजेंटल एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट स्ट्रिप शामिल है। जैसा कि नाम से पता चलता है कि जीटी वर्जन अधिक रोड ओरिएंटेड है।2022 Triumph Tiger 1200यह मोटरसाइकिल एक नए 1196 सीसी, इन-लाइन, तीन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 7,750 आरपीएम पर 148 बीएचपी की पावर और 7,000 आरपीएम पर 130 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। नए वर्जन के साथ इसके प्रदर्शन की संख्या में वृद्धि हुई है। इसे छह-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जबकि एक स्लिपर और असिस्ट क्लच स्टैंडर्ड है।

टाइगर सीरीज के भीतर ट्रायम्फ के बाद नए डिजाइन दर्शन के बाद, टाइगर 1200 में टाइगर 900 के समान ही एक स्पोर्टियर सिंगल-पॉड हेडलैंप यूनिट को अपनाया गया है। ब्रिटिश निर्माता ने नए टाइगर 1200 में ओवरआल कुल वजन को भी कम किया है। बाइक के नए सात इंच वाले कलर्ड टीएफटी इंस्ट्रूमेंट पैनल को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है।2022 Triumph Tiger 1200

प्रो वर्जन में 20 लीटर के फ्यूल टैंक की क्षमता है और यह हल्का है, जबकि एक्सप्लोरर वेरिएंट में 30 लीटर का बड़ा एक फ्यूल टैंक है, जिसे लंबी दूरी की यात्रा को ध्यान में रखते हुए दिया गया है। बाइक के अन्य प्रमुख हाइलाइट्स में सेमी-एक्टिव डंपिंग के साथ शोआ-सोर्स 41 मिमी अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क, प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ मोनोशॉक रियर सस्पेंशन है।

यह मोटरसाइकिल ब्रेम्बो M4.30 स्टाइलमा मोनोब्लॉक रेडियल कैलीपर के साथ ट्विन 320 मिमी फ्लोटिंग डिस्क और सिंगल 282 मिमी सिंगल-पिस्टन कैलिपर डिस्क के साथ आती है। इसके रैली वेरिएंट में लंबा संस्पेंशन टूरिंग है और वे 90/90 21-इंच के फ्रंट टायर का भी दावा करती है। कंपनी ने मार्च 2022 में टाइगर स्पोर्ट 660 को भी 8.95 लाख रूपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है और य़ह एक 660 सीसी, इनलाइन तीन-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है, जो 79 बीएचपी की पावर और 64 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है।