2022 टोयोटा कैमरी हाइब्रिड का टीजर हुआ जारी, भारत में जल्द होगी लॉन्च

2022 toyota camry

2022 टोयोटा कैमरी जल्द ही भारत में अपडेटेड एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ लॉन्च होगी हालांकि इसके इंजन में बदलाव की उम्मीद नहीं है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी प्रमुख सेडान कैमरी हाइब्रिड के अपडेट वर्जन का एक टीज़र वीडियो जारी किया है। इससे पता चल रहा है कि भारत में जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा। इस टीजर वीडियो में इस सेडान की हल्की झलक देखने को मिलती है। इसके पहले नई जेनरेशन कैमरी हाइब्रिड को भारत में जनवरी 2019 में लॉन्च किया गया था।

अपडेट कैमरी के साथ कंपनी को इसके जीवनकाल को बढ़ाने में मदद मिलेगी। टोयोटा ने यूरोपीय बाजार में एक्सटीरियर अपडेट के साथ कैमरी हाइब्रिड को नवंबर 2020 में पेश किया था। इसके एक्सटीरियर में अपडेटेड ग्रिल और बंपर सेक्शन के साथ फिर से डिज़ाइन किया गया फ्रंट फेसिया है। यूरोप में इस कार को ब्लैक और डॉर्क ब्राउन कलर में खरीदा जा सकता है।

टोयोटा कैमरी हाइब्रिड के अन्य एक्सटीरियर हाइलाइट्स में नए डिज़ाइन वाले 17-इंच और 18-इंच के अलॉय व्हील्स का एक सेट हैं, जबकि टीज़र में भी नई डीप मेटल ग्रे कलर स्कीम देखी जा सकती है। एलईडी टेललाइट्स को भी मामूली अपडेट दिया गया है।

इंटीरियर की बात करें तो नई टोयोटा कैमरी हाइब्रिड ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 9- इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है और बेहतर एर्गोनॉमिक्स के लिए इसे डैशबोर्ड पर थोड़ा ऊपर ले जाया गया है। इसमें फिजिकल बटन और डायल की सुविधा है और साफ्ट सॉफ़्टवेयर के साथ-साथ स्मूथ स्क्रीन है।

उम्मीद है कि ये सभी अपडेट इंडियन स्पेक में भी होंगे। इसके इक्वीपमेंट लिस्ट में सीट वेंटिलेशन है, जबकि इसमें फैब्रिक इंसर्ट के साथ ब्लैक सीट्स भी हैं। डैशबोर्ड को ब्लैक इंजीनियर्ड वुड और टाइटेनियम लाइन पैटर्न में तैयार किया गया है। जापानी ऑटो प्रमुख ने 2022 कैमरी हाइब्रिड में अपडेट प्री-कोलिजन सिस्टम के साथ सेफ्टी सेंस सूट में भी सुधार किया है।2022 toyota camry-2टोयोटा का यह सेफ्टी सेंस सूट वाहन का पता लगाने, इमरजेंसी स्टीयरिंग असिस्ट, इंटरसेक्शन टर्न असिस्टेंस, लेन ट्रेस असिस्ट, इंटेलिजेंट एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल आदि को सक्षम बनाता है। हालांकि इसके 2.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन (इलेक्ट्रिक मोटर के साथ) में कोई बदलाव नहीं होगा और यह संयुक्त रूप से 215 बीएचपी की पावर विकसित करता है। वर्तमान में कैमरी हाइब्रिड की कीमत 41.20 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए है।