2022 टाटा सफारी और हैरियर फेसलिफ्ट अगले महीने भारत में होगी लॉन्च

tata harrier facelift rendering

टाटा सफारी और हैरियर फेसलिफ्ट के अगले महीनें की शुरुआत में एक्सटीरियर अपडेट और फीचर्स के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है, जबकि इन्हें एक नया टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स इन दिनों बाजार में अपनी सफलता का आनंद ले रही है, जिसकी सबसे बड़ी वजह ब्रांड की नई रेंज की कारें हैं। पिछले कई महीनों से कंपनी अपनी लोकप्रिय एसयूवी सफारी के फेसलिफ्ट वर्जन का परीक्षण कर रही है और इसके साथ ही भारत में हैरियर फेसलिफ्ट के भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

टाटा मोटर्स ने इस साल देश में अपनी नेक्सन ईवी मैक्स को भी पेश किया है और कंपनी इन दिनों नेक्सन और पंच के साथ अपनी बिक्री के अच्छे रिकार्ड दर्ज कर रही है। इसके साथ ही ब्रांड की बिक्री में सफारी और हैरियर भी अच्छा योगदान दे रही है, इसलिए कंपनी इसे अपडेट करने का फैसला कर रही है। दरअसल हाल के दिनों में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा ज्यादा तेज हो गई है।

सफारी मूलरूप से हैरियर का ही तीन पंक्ति वाला वर्जन है, जिसे साल 2021 में लॉन्च किया गया था। इसे वर्तमान में 6 सीटर और 7 सीटर वर्जन में में बेचा जाता है। हैरियर को पावर देने के लिए 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन मिलता है, जो कि 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क विकसित करता है।

इस यूनिट को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट के साथ जोड़ा जाता है और यही इंजन सफारी में भी दिया गया है। अटकलों की मानें तो हैरियर और सफारी को एक नया टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है, हालाँकि अभी तक इसके बारे में पुष्टि नहीं हुई है। 2022 टाटा सफारी की तस्वीरें इसके अपग्रेड फ्रंट ग्रिल की उपस्थिति का संकेत देती हैं।

इसमें अब त्रि-एरो पैटर्न नहीं है और सिल्वर टोन के साथ आयताकार एलिमेंट को चुना गया है। रियर में ब्लैक फिनिश्ड बंपर इंसर्ट के अलावा और कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके साथ ही कार के केबिन को भी कुछ अपडेट मिलने की उम्मीद है। इसे नए इक्वीपमेंट और टेक्नोलॉजी के साथ अपग्रेड किया जाएगा।

खबरों की मानें तो हैरियर और सफारी दोनों को वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है। इसके साथ इसे नई iRA कनेक्टिविटी, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम और ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स) भी मिल सकता है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट और एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट को भी जल्द ही ADAS मिलने वाला है।