2022 टाटा नेक्सन ईवी टेस्टिंग के दौरान आई नजर, भारत में जल्द होगी लॉन्च

tata nexon electric dark edition

2022 टाटा नेक्सन ईवी को एक बड़ा 40kWh बैटरी पैक मिल सकता है, जो एक बार चार्ज होने पर करीब 400 किमी की रेंज देने में सक्षम होगा

टाटा मोटर्स भारत में कई नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसमें ब्रांड की प्रमुख इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सन ईवी का लॉन्ग रेंज वेरिएंट भी शामिल है। यह नया वेरिएंट मौजूदा मॉडल के साथ बिक्री पर जारी रहेगा। नए वर्जन को 40kWh बैटरी पैक मिल सकता है, जो एक बार चार्ज होने पर करीब 400 किमी की रेंज देने में सक्षम होगा।

वहीं मौजूदा नेक्सन ईवी 30.2kWH बैटरी पैक द्वारा संचालित है, जो कि एक बार चार्ज होने पर 312 किमी की रेंज देता है। हालाँकि वास्तविक दुनिया की स्थितियों में यह रेंज लगभग 180 से 220 किमी है। इस तरह बड़े बैटरी पैक के साथ नेक्सन ईवी में 300 किमी से अधिक की वास्तविक रेंज होने की उम्मीद है।

टाटा नेक्सन ईवी के लॉन्ग रेंज वेरिएंट को कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जबकि एक बार फिर से यह टेस्टिंग के दौरान देखी गई है। इन तस्वीरों का श्रेय murthyksk को जाता है, जिन्होंने इसे बैंगलोर में कब्बन पार्क के पास परीक्षण के दौरान देखा है। हालाँकि भारी तरीके से कवर से ढकी होने के कारण कार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पा रही है।

खबरों की मानें तो नई नेक्सन ईवी में अलग-अलग रीजेनरेशन मोड होंगे, जो ड्राइवरों को रीजेनरेटिव ब्रेकिंग की तीव्रता को डायल-अप/डाउन करने की अनुमति देगा। इसके साथ ही नए वर्जन कुछ नई सुविधाओं मिल सकती हैं, जिसमें क्रूज कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीटें और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल आदि शामिल होगा। इन अपडेट और बड़ी बैटरी के साथ नेक्सन ईवी की कीमत मौजूदा मॉडल के मुकाबले लगभग 3-4 लाख रुपए ज्यादा होने की उम्मीद है।

वर्तमान में टाटा नेक्सन ईवी को खरीदारों द्वारा काफी पसंद किया जाता है और इसके परिणामस्वरूप यह इस समय भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध सबसे सफल इलेक्ट्रिक कारों में से एक है। इस कीमत सेगमेंट में खरीदारों को प्रभावशाली रेंज मिली है। एक इंट्रा-सिटी रन अबाउट के रूप में टाटा नेक्सन ईवी इसे उच्च कीमत वाले प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में ज्यादा वैल्यू फॉर मनी बनाता है।tata nexon ev2022 टाटा नेक्सन ईवी का मुकाबला एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना ईवी से होगा, लेकिन इसकी कीमत दोनों कारों से कम होगी। हालाँकि यहां यह बात भी ध्यान देने योग्य है कि एमजी जेडएस ईवी 50.3kWh का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है और कंपनी ने हाल ही में इसे ही अप़डेट किया है। वहीं हुंडई भी इस साल भारत में कोना के अपडेट वर्जन को लानें की योजना बना रही है।