भारत में 2022 स्कोडा कोडियाक फेसलिफ्ट 10 जनवरी को होगी लॉन्च

Skoda kodiaq-3

स्कोडा कोडियाक फेसलिफ्ट को एक्सटीरियर और इंटीरियर में अपडेट के साथ इसे एक नए 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड, पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा

स्कोडा ऑटो इंडिया इन दिनों भारत में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के विस्तार को लेकर काफी आक्रामक है, जिसके तहत न केवल कुछ वाहनों को लॉन्च किया गया है, बल्कि कुछ वाहन पाइपलाइन में भी हैं। वास्तव में फॉक्सवैगन-स्कोडा ग्रुप ने अपने इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत भारत में अपने विस्तार की योजना पर कार्य कर रही है, जिसके तहत देश में कुछ नई कारें लॉन्च हुई हैं और अभी भी कई पाइपलाइन में हैं।

स्कोडा ब्रांड के तहत लॉन्च होने वाली प्रमुख कारों में स्कोडा स्लाविया सेडान और काडियाक फेसलिफ्ट शामिल है। 7-सीटर एसयूवी कोडियाक फेसलिफ्ट का भारत में पहले से ही उत्पादन शुरू हो गया है और चुनिंदा अधिकृत डीलरशिप पर इसकी अनौपचारिक बुकिंग पहले से ही चल रही है। अब खबर है कि देश में कोडियाक फेसलिफ्ट को 10 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा।

इसके साथ ही नई कोडियाक की डिलीवरी लॉन्च के चार दिन बाद यानि 14 जनवरी से शुरू होगी। इसके पहले देश में 1 अप्रैल 2020 से बीएस6 मानकों के लागू होने के बाद से कोडियाक की बिक्री को बंद कर दिया गया था, लेकिन अब यह न केवल अपने फेसलिफ्ट वर्जन में वापसी कर रही है, बल्कि इसमें अब डीजल की बजाय एक नया पेट्रोल इंजन होगा।2022 Skoda Kodiaq faceliftस्कोडा कोडियाक के प्रमुख बदलावों में ग्रिल सेक्शन, अपडेटेड बोनट स्ट्रक्चर, नए इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ फिर से डिज़ाइन किये गए हेडलैम्प्स, व्यापक सेंट्रल एयर इनटेक के साथ रिवाइज्ड बम्पर और ब्लैक सराउंड के साथ हेक्सागोनल मेश और लिप स्पॉइलर, अपडेटेड एलईडी टेल लैंप्स और अपग्रेड रियर बम्पर शामिल हैं।

नई कोडियाक के बड़े ग्रीनहाउस को लंबे पिलर और नई रूफ रेल के साथ थोड़ी ढलान वाली रूफ के साथ बरकरार रखा गया है, जबकि साइड प्रोफाइल ब्लैक व्हील आर्च क्लैडिंग और नए डिज़ाइन किए गए अलॉय व्हील के साथ आता है। भारत को स्पोर्टलाइन वैरिएंट भी मिलने की भी संभावना है, जिसमें रेग्यूलर एडिशन के मुकाबले ब्लैक कलर का थीम दिया गया है।skoda kodiaqकोडियाक को फीचर्स के रूप में माउंटेड कंट्रोल के साथ एक नया स्टीयरिंग व्हील, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, थ्री-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरैमिक सनरूफ, नौ एयरबैग और एंबिएंट लाइटिंग आदि मिलते हैं।

नई स्कोडा कोडियाक को पावर देने के लिए 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड, पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि 190 पीएस की पावर और 320 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम होगा। इंजन को 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा, जो कि चारों व्हील को पावर ट्रांसफर करता है। भारत में इसका मुकाबला फॉक्सवैगन टिगुआन और सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस जैसी कारों से होगा।