स्कोडा कोडियाक फेसलिफ्ट का उत्पादन हुआ शुरू, अगले महीनें होगी लॉन्च

2022 Skoda Kodiaq facelift

स्कोडा कोडियाक फेसलिफ्ट को एक्सटीरियर और इंटिरियर में कुछ बदलाव और एक नए 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ जनवरी 2022 में लॉन्च किया जाएगा

स्कोडा ऑटो इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी मिड साइज सेडान स्लाविया को अगले साल लॉन्च करने जा रही है और हाल ही में इसका अनावरण किया है। स्कोडा की पाइपलाइन में केवल स्लाविया ही नहीं है, बल्कि कोडियाक फेसलिफ्ट भी है, जिसे अगले साल की शुरूआत में लॉन्च किया जाएगा। अब भारत में इस आगामी एसयूवी का उत्पादन शुरू हो गया है।

स्कोडा ऑटो इंडिया के डाइरेक्टर (सेल्स, सर्विस और मार्केटिंग) ज़ैक हॉलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कोडियाक फेसलिफ्ट के उत्पादन शुरू होने की जानकारी दी है और यह अपने दमदार डिजाइन, आकर्षक फीचर्स और बेहतरीन परफार्मेंस से नए बेंच मार्क सेट करेगी। ज़ैक हॉलिस ने अपने पहले ट्विट में यह भी जानकारी दी है कि अपडेट कोडियाक को जनवरी 2022 में भारत में लॉन्च किया जाएगा।

कोडियाक फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसके तहत इसे एक नया ग्रिल, ऊंचा बोनट, री-प्रोफाइल फ्रंट और रियर बंपर के साथ-साथ नए डिजाइन वाला एलईडी मैट्रिक्स हेडलाइट्स दिया गया है। साइड और रियर प्रोफाइल से एसयूवी का डिजाइन लगभग अपरिवर्तित है, जबकि इंटीरिय़र में दो-स्पोक स्टीयरिंग है, जो कि ऑक्टेविया व तैगुन की तरह प्रतीत होता है।skoda kodiaq-2कोडियाक फेसलिफ्ट को फीचर्स के रूप में 10.25-इंच का वर्चुअल कॉकपिट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंबिएंट लाइट और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिलने की उम्मीद है। यह कार 4,697 मिमी लंबी, 1,882 मिमी चौड़ी और 1,665 मिमी ऊंची है। कोडियाक का व्हीलबेस 2,790 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 190 मिमी से लेकर 199 मिमी तक है। इसे 270 लीटर का बूटस्पेस भी दिया जा रहा है।

MQB आर्किटेक्चर के आधार पर 2022 स्कोडा कोडिएक में संभवतः क्रूज़ कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट / स्टॉप, एंबियंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग सुविधा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, कई एयरबैग, सनरूफ, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, प्रीमियम गुणवत्ता वाली सामग्री आदि का उपयोग किया जायेगा। skoda kodiaqस्कोडा कोडियाक फेसलिफ्ट को अब 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो कि 190 एचपी की पावर विकसित करता है। इंजन को 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो कि स्टैंडर्ड के रूप में ऑल-व्हील ड्राइव से लैस है।