भारत में 2022 स्कोडा कोडियाक फेसलिफ्ट की कीमतें लॉन्च से पहले हुई लीक

Skoda kodiaq-3

स्कोडा कोडियाक फेसलिफ्ट को एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ बदलाव व एक नए 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ 10 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा

स्कोडा ऑटो इंडिया इस महीने की शुरुआत में भारतीय बाजार में अपनी कोडियाक फेसलिफ्ट एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके पहले दिसंबर 2021 में ही इसका उत्पादन शुरू हो गया था। कोडियाक फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में एक्सटीरियर, इंटीरियर और फीचर्स में मामूली अपडेट के साथ पेश किया जाएगा।

इसके अलावा कोडियाक फेसलिफ्ट का सबसे बड़ा अपडेट इसका इंजन होगा। दरअसल कंपनी इसे डीजल इंजन के साथ नहीं, बल्कि एक नए पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी। भारत में यह एसयूवी 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड, पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी, जो कि 190 पीएस की पावर और 320 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है।

इंजन को 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा, जो कि चारों व्हील को पावर ट्रांसफर करता है। इसके पहले कोडियाक को भारत में 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाता था, जो कि 150 एपची की पावर विकसित करने में सक्षम था, लेकिन देश में 1 अप्रैल 2021 से लागू हुए बीएस6 मानकों के बाद से इसे बंद कर दिया गया था।skoda kodiaq-2हाल ही में लीक हुए डॉक्यूमेंट की मानें तो इस एसयूवी को स्टाइल, स्पोर्टलाइन और एलएंडके में पेश किया जाएगा। दावा है कि 2022 स्कोडा कोडियाक फेसलिफ्ट की कीमत 36.50 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू होगी। कोडियाक के बेस स्टाइल वैरिएंट में स्टैंडर्ड के तौर पर 9 एयरबैग दिए जाएंगे।

स्पोर्टलाइन ट्रिम में ग्लॉस ब्लैक ग्रिल, ब्लैक ओआरवीएम और विंडो ट्रिम, ब्लैक रूफ रेल्स, स्पॉयलर और ब्लैक अलॉय व्हील मिलने की संभावना है, जबकि इसमें स्पोर्ट्स सीट और 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। इस वेरिएंट की कीमत 37.50 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये होने की उम्मीद है।skoda kodiaqइसी तरह टॉप-स्पेक एलएंडके ट्रिम वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और 360-डिग्री कैमरा सहित सुविधाओं से लैस होगी। हालांकि इस वर्जन का मुख्य आकर्षण डायनामिक चेसिस कंट्रोल (DCC) होगा, जो ड्राइवर को वाहन की ड्राइविंग विशेषताओं को समायोजित करने की अनुमति देता है। ड्राइवर स्टैंडर्ड, स्पोर्ट और कम्फर्ट के बीच चयन कर सकते हैं। भारत में लॉन्च होने के बाद स्कोडा कोडियाक फेसलिफ्ट का मुकाबला फॉक्सवैगन टिगुआन और सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस जैसी कारों से होगा।