2022 रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 ड्यूल टोन कलर के साथ आई नजर, जल्द होगी लॉन्च

Royal Enfield Scram 411

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 मूलतः एडवेंचर टूरर हिमालयन पर आधारित है और यह इसके साथ 411 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन साझा करेगी

भारत की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड कई नए उत्पादों को भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही है और निश्चित तौर पर 2022 रॉयल एनफील्ड के प्रशंसकों के लिए यह खास होने वाला है। क्योंकि कंपनी मोटरसाइकिलों की एक पूरी सीरीज को लॉन्च करेगी, इसलिए खरीददारों के पास चुनने के लिए बहुत ज्यादा विकल्प होगा।

रॉयल एनफील्ड की योजना में प्रमुख एडवेंचर बाइक हिमालयन पर आधारित एक रोड ओरिएंटेड बाइक भी है, जो कि इसका एक किफायती विकल्प होगा और इसे फिलहाल रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 का नाम दिया गया है। इससे न केवल कंपनी का मौजूदा पोर्टफोलियो मजबूत होगा, बल्कि खरीददारों के पास हिमालयन का एक किफायती विकल्प भी होगा।

हालाँकि स्क्रैम 411 हिमायलन की तरह एडवेंचर बाइक नहीं होगी, बल्कि यह मूलतः हिमायलन पर आधारित रोड-बायस्ड वर्जन होगा। भारत में रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 के फरवरी 2022 के आसपास लॉन्च होने की उम्मीद है और इसे देश में कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हाल ही में आई नई तस्वीरों में इसके नए कलर का पता चला है।स्क्रैम 411 में हिमालयन की तुलना में लंबी विंडस्क्रीन, जेरी कैन होल्डर और लगेज रैक जैसी सुविधाएं नहीं होंगी। हालाँकि हम उम्मीद कर सकते हैं कि इसके साथ कई एक्सेसरीज़ उपलब्ध होंगी और इसे खाकी, ग्रे, ब्लू और रेड शेड जैसे कई रंग विकल्पों में बेचा जाएगा जैसा कि सामने आई तस्वीरों में देखा जा रहा है।

मौजूदा हिमालयन के साथ कीमत बेस वेरिएंट के लिए 2.10 लाख (एक्स-शोरूम) है, लेकिन उम्मीद है कि स्क्रैम 411 की कीमत हिमालयन के मुकाबले संभवतः 20,000 रूपए तक कम हो जाएगी। तस्वीरें हिमालयन के साथ साझा किए गए बॉडी पैनल और डिज़ाइन एलिमेंट की उपस्थिति को भी दर्शाते हैं, जबकि मैकेनिकल समानताएं भी स्पष्ट हैं।रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 में पावर देने के लिए मौजूदा हिमालयन में ड्यूटी कर रहे 411 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि मौजूदा फार्म में 24.3 बीएचपी की पावर और 32 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। हालाँकि अभी यह देखा जाना बाकी है कि स्क्रैम का पावर आउटपुट रेसियो यही होगा या अलग होगा।

बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने पिछले साल देश में मीटिओर 350 को लॉन्च किया था और फेस्टिव सीजन में क्लासिक 350 के नए जेनरेशन को पेश किया है। कंपनी की योजना में हंटर 350, नई जेनरेशन बुलेट 350 के साथ-साथ 650 ट्विन्स पर आधारित सुपर मीटिओर 650 फ्लैगशिप क्रूजर और शॉटगन 650 जैसी मोटरसाइकिलों को लॉन्च करना भी शामिल है।