2022 रेनो काइगर भारत में हुई लॉन्च, कीमत 5.84 लाख रूपए

2022 Renault Kiger

2022 रेनो काइगर को अब क्रूज़ कंट्रोल और वायरलेस चार्जिंग जैसी नई सुविधाएं मिल रही हैं, लेकिन इसके पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है

रेनो इंडिया ने भारत में आज 2022 काइगर को लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरूआती कीमत 5.84 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए है। लॉन्च के साथ ही नई काइगर के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। अपडेट मॉडल के साथ कीमतों में वृद्धि होने के बाद भी यह कार अपने प्रतिद्वंदियों के मुकाबले काफी किफायती है। कंपनी ने भारत में काइगर को पिछले साल फरवरी 2021 में लॉन्च किया था और यह न केवल ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है, बल्कि देश में ब्रांड की बाजार हिस्सेदारी को भी सुधारने में मदद की है।

इसे लेकर फ्रांसीसी ऑटो प्रमुख का कहना है कि काइगर का डिजाइन भारत और फ्रांस की टीमों से प्रभावित है और यह भारत में पहली बार पेश किया गया तीसरा वैश्विक मॉडल है। रेनो काइगर को भारी स्थानीयकृत CMF-A+ आर्किटेक्चर पर विकसित किया गया है और यह अपडेट मॉडल अब मल्टीपल ड्राइव मोड्स से लैस है, जिसमें नॉर्मल, इको और स्पोर्ट्स शामिल है। इसे कुछ नए टेक्नोलॉजी भी प्राप्त हुई हैं। इस 5-सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी में अब क्रूज़ कंट्रोल और वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है।

एक्सटीरियर में 2022 रेनो काइगर को एक नई फ्रंट स्किड प्लेट और क्रोम आउट टेलगेट संरचना मिलती है, जबकि मिस्ट्री ब्लैक रूफ के साथ मेटल मस्टर्ड के रूप में एक न्य डुअल-टोन पेंट स्कीम भी लाइनअप में जोड़ा गया है। इसके अलावा यह एसयूवी रेड व्हील कैप, स्पोर्टी 16-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स से लैस की गई है।2022 Renault Kigerइसे रेड फेड डैशबोर्ड एक्सेंट, कॉन्ट्रास्ट रेड इंटीरियर स्टिचिंग, स्टैंडर्ड के रूप में PM2.5 एयर फिल्टर मिला है। काइगर के साथ कंपनी का दावा है कि यह 20.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है और इसे दक्षिण अफ्रीका, इंडोनेशिया और नेपाल जैसे बाजारों में निर्यात भी किया जाता है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट के लिए ग्लोबल एनसीएपी सेफ्टी रेटिंग में 4-स्टार मिले हैं।

2022 रेनो काइगर में सुरक्षा सुविधाओं में चार एयरबैग (फ्रंट और साइड) हैं, और इसे प्री-टेंशनर और लोड-लिमिटर के साथ सीटबेल्ट, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक, स्पीड-सेंसिंग डोर लॉक, एडजस्टेबल हेडरेस्ट और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज आदि के साथ 60/40 स्प्लिट रियर सीट दी गई है।

रेनो काइगर 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल के साथ दो इंजन में पेश की गई है, जिसमें पहला यूनिट 72 एचपी की पावर विकसित करता है, जबकि टर्बो यूनिट 100 एचपी की पावर विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल हैं। पिछले साल रेनो ने भारत में 10 साल पूरे होने पर काइगर आरएक्सटी (ओ) एडिशन को पेश किया था और इसे 1.0-लीटर टर्बो वर्जन में पेश किया गया है, जो 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस है।