2022 नई जेनेरशन मारुति विटारा ब्रेज़ा आई नजर, दिखा इंटीरियर और सनरूफ

2022-maruti-vitara-brezza-9.jpg

2022 मारूति सुजुकी विटारा ब्रेजा को एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े पैमाने पर अपग्रेड के साथ अगले साल लॉन्च किया जाएगा

कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा इंडो-जापानी कार निर्माता मारूति सुजुकी की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है। यह एसयूवी कंपनी के लिए बिक्री के अच्छे आकड़े भी दर्ज करती है। इस कार को देश में पहली बार 2016 में लॉन्च किया गया था। कंपनी देश में अपनी इस पेशकश को और भी खास बनाने के लिए इसके नए जेनरेशन पर कार्य कर रही है, जिसे अगले साल लॉन्च किया जायेगा।

हाल ही में एक बार फिर से 2022 मारुति विटारा ब्रेज़ा को देखा गया है, जिससे इस कार के बारे में कई जानकारी मिलती है। तस्वीरों में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि इसे सनरूफ भी दिया गया है। बेहतर एक्सटीरियर अपग्रेड के साथ इसके केबिन में नई तकनीक आधारित विशेषताएं मिल सकती है, जो कि तस्वीरो में भी साफ़ नजर आता है।

हालांकि 2022 मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा के बॉक्सी प्रोफाइल को बरकरार रखा जाएगा, लेकिन इसे नए बॉडी पैनल और डिज़ाइन एलिमेंट प्राप्त होंगे। कार के फ्रंट ग्रिल, हेड और टेल लैंप क्लस्टर को भी अपडेट किया गया है। यह कार हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर विकसित की जाएगी, जो कि इसकी सुरक्षा को और भी बेहतर बनाने का कार्य करेगा। इस तरह कार में बेहतर क्रैश टेस्ट रेटिंग हो सकती है।2022 Maruti Vitara Brezza1केबिन की बात करें तो इसमें नई डिजाइन थीम होगी और नए कंसोल व इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ डैशबोर्ड डिजाइन को बड़ा अपग्रेड मिलेगा। एसयूवी में फीचर्स के रूप में नेविगेशन और वॉयस रिकग्निशन के साथ एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा।

इसके अलावा यह फैक्ट्री फिटेड सनरूफ, पैडल शिफ्टर्स, 360 डिग्री कैमरा, पावर्ड ओआरवीएम, वायरलेस चार्जिंग सिस्टम और ऑटोमैटिक एसी आदि से लैस होगी। हालांकि पावरट्रेन में बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है और इसे मौजूदा मॉडल में ड्यूटी कर रहे 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। यह इंजन 103 बीएचपी की पावर और 138 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है।2022 Maruti Vitara Brezza4ट्रांसमिशन विकल्पों में 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है, जो कि फ्रंट व्हील्स को पावर भेजता है। यह इंजन SHVS माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से भी लैस किया गया है, जो कि इसके प्रदर्शन को बढ़ाता है। भारत में नई ब्रेजा को 2022 की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में कंपनी ने नई जनरेशन सेलेरिओ को भी लॉन्च किया है, कंपनी भारतीय़ बाजार में नई बलेनो, नई ऑल्टो 800 और जिम्नी को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। आगामी नई जनरेशन ब्रेज़ा अत्यधिक प्रतिस्पर्धी सेगमेंट में हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, किआ सोनेट, टोयोटा अर्बन क्रूजर, रेनो काईगर, निसान मैगनाईट, आगामी सिट्रोएन  C3 और हौंडा WR-V को टक्कर देती रहेगी।