2022 एमजी जेडएस ईवी ज्यादा रेंज के साथ भारत में जल्द होगी लॉन्च

MG-ZS-EV-facelift-4.jpg

2022 एमजी जेडएस ईवी एक नए 51 kWh बैटरी पैक के साथ लॉन्च होगी, जो एक बार चार्ज होने पर लगभग 480 किमी की रेंज देने में सक्षम होगी

एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में अपनी अपडेटेड जेडएस ईवी का खुलासा किया है और आने वाले हफ्तों में इसे भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। भारत में लोकप्रिय इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कई एक्सटीरियर कॉस्मेटिक अपग्रेड और इंटीरिय़र अपग्रेड मिलने वाले हैं। कार में नई सुविधाओं और टेक्नोलाजी को भी जोड़ा जाएगा। इस अपडेट एसयूवी की बुकिंग भारत में एमजी की डीलरशिप पर शुरू हो चुकी है और इसे उपलब्धता के आधार पर उन खरीददारों को पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर डिलीवर किया जाएगा।

एमजी जेडएस ईवी भारत में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार रही है और कंपनी ने कैलेंडर वर्ष 2021 में इसकी कुल मिलाकर 2,798 यूनिट की बिक्री की है, जो कि 2020 में बेची गई 1,142 यूनिट के मुकाबले 145 प्रतिशत की वृद्धि है। कंपनी अपनी बिक्री की गति बढ़ाने के साथ अब इसे ज्यादा बड़े 51 kWh बैटरी पैक के साथ पेश करेगी।

इसके मुकाबले मौजूदा मॉडल को 44.5 kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया जाता है, जो एक बार चार्ज होने पर 419 किमी की रेंज देती है, जबकि नया मॉडल 480 किमी की रेंज देने में सक्षम होगा। य़ह बैटरी पैक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर कार्य करता है, जो 143 एचपी की पावर और 353 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है।MG ZS EV facelift-3एक्सटीरियर में नई जेडएस ईवी को नए डिज़ाइन वाला ग्रिल, नए एलईडी टेल लैंप, नए डिज़ाइन वाले 17-इंच के अलॉय व्हील, अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर, फ्रंट फेंडर पर नया बैज होगा। 2022 जेडएस ईवी में एस्टर के साथ कई सामान्य विशेषताएं हो सकती हैं, जो अनिवार्य रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेचे जाने वाले ZS का पेट्रोल संस्करण है और यह भारत में पिछले साल के अंत में लॉन्च हुई थी।

फीचर्स के रूप में इसे ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ एक नया 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, अपडेट क्लाइमेट कंट्रोल बटन, नया फाउक्स कार्बन ट्रिम, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वायरलेस चार्जिंग और 7-इंच का डिजिटल कंसोल मिलेगा।MG ZS EV facelift-2इसके अलावा यह एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) से भी लैस हो सकती है। भारत में मौजूदा मॉडल की कीमत 21.50 लाख रूपए से लेकर 25.20 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है, अतः नए मॉडल की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है। कंपनी भारत में ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट को भी लॉन्च करने कि योजना बना रही है।