2022 एमजी जेडएस ईवी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 21.99 लाख रूपए

MG ZS Electric-7

एमजी जेडएस ईवी फेसलिफ्ट अब एक नए 50.3kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित है, जिसके साथ एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 461 किमी की ड्राइविंग रेंज का दावा है

एमजी मोटर इंडिया आखिरकार भारत में अपनी प्रमुख इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च कर दिया है। खरीददारों के लिए यह अपडेट इलेक्ट्रिक कार केवल एक फुली लोडेड ट्रिम में उपलब्ध है और इसकी कीमत 21.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी ने इसके लिए पहले ही बुकिंग शुरू करने की घोषणा की थी और जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू होगी।

एमजी जेडएस ईवी न केवल ब्रांड की घरेलू बाजार में पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी रही है, बल्कि यह भारत की चुनिंदा शुरूआती इलेक्ट्रिक कारों में से एक है। इसे कंपनी ने पहली बार भारत में जनवरी 2020 में लॉन्च किया था और वर्तमान में यह टाटा नेक्सन के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। कंपनी ने वास्तव में अपनी इस पेशकश को और भी खास बनाने के लिए अपडेट किया है।

नई एमजी जेडएस ईवी के एक्सटेरियर और इंटीरियर में बड़े पैमाने पर बदलाव किया गया है। इसे कई नई सुविधाओं के साथ-साथ एक नया बैटरी पैक भी दिया है। अब जेडएस ईवी एक नए शक्तिशाली 50.3kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित है, जो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर कार्य करता है और 143 पीएस की पावर और 353 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है।2022-MG-ZS-EV-faceliftकंपनी का दावा है कि नई जेडएस ईवी का यह बैटरी पैक एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 461 किमी की रेंज देता है। इसके पहले आउटगोइंग मॉडल 44kWh की क्षमता वाले बैटरी पैक द्वारा संचालित था, जो एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 420 किमी की रेंज देता था। भारत में यह इलेक्ट्रिक एसयूवी हुंडई कोना के मुकाबले है, जबकि जल्द ही टाटा भी नेक्सन ईवी के लॉन्ग रेंज वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

2022 जेडएस ईवी के डिजाइन की बात बात करें तो एक्सटेरियर में इसे बदलाव मिले हैं और इसमें चार्जिंग पोर्ट के साथ नया ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल एरिया देखने को मिल रहा है। कार में अपडेट फ्रंट और रियर बंपर दिया गया है, जबकि एलईडी डीआरएल के साथ स्लीक एलईडी हेडलैंप, फ्रंट फेंडर पर इलेक्ट्रिक बैज, नए डिजाइन वाले 17-इंच के अलॉय व्हील और नई एलईडी टेललैंप इससे आकर्षक बनाने में मदद करती है।2022-MG-ZS-EV-Interior20222 एमजी जेडएस ईवी को फीचर्स के तौर पर एस्टर की तरह एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जबकि 360 डिग्री कैमरा, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक, वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनोरैमिक सनरूफ, पावर्ड ड्राइवर सीट, ऑटो हेडलैंप, क्रूज कंट्रोल, 7 इंच का एलसीडी क्लस्टर, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, ड्राइविंग मोड, रियर स्पॉइलर, रियर एसी वेंट, सेंटर हेडरेस्ट और मध्य पंक्ति में कप होल्डर के साथ आर्मरेस्ट भी सुविधाओं का हिस्सा है।

कार में यात्रियों की सुविधा का भी पूरा ध्यान रखा गया है और यह 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और पार्क असिस्ट, रियर डिस्क ब्रेक, ड्राइव मोड (नॉर्मल, स्पोर्ट और इको) सहित अन्य ADAS आदि से भी लैस की गई है। इसके अलावा यह कार लेदर टिल्ट स्टीयरिंग व्हील, KERS, PM 2.5 फिल्टर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, HDC और हिल लॉन्च असिस्ट आदि के साथ भी आती है।