2022 एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट का भारत में लॉन्च से पहले हुआ खुलासा

MG-ZS-EV-facelift-4.jpg

2022 एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट को 51kWh बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है, जो 480 किमी की रेंज देने में सक्षम होगा और इसे ADAS जैसी कुछ नई सुविधाएं भी मिलेंगी

एमजी इंडिया भारत में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने की योजना बना रही है यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि इस एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन पहले से ही वैश्विक बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। एमजी ने डीलर लेवल पर पहले से ही जेडएस ईवी के फेसलिफ्ट वर्जन के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है और जिन ग्राहकों ने प्री-फेसलिफ्ट बुक किया है उन्हें वास्तव में उपलब्धता के आधार पर नया मॉडल मिलेगा।

एमजी जेडएस ईवी में नए एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप के साथ स्लीक एलईडी हेडलैंप, अपडेटेड फ्रंट बम्पर और नया बॉडी-कलर्ड, ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल शामिल है, जिसमें चार्जिंग पोर्ट भी है। रियर में संशोधित एलईडी टेल-लैंप और रियर बंपर शामिल हैं, जबकि प्रोफाइल में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। हालाँकि इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील्स का नया सेट मिलता है, जबकि फ्रंट फेंडर पर इलेक्ट्रिक बैज मिलता है। हालाँकि कंपनी ने अभी इसके इंटीरियर का खुलासा आधिकारिक तौर पर प्रकट नहीं किया है।

पहले सामने आई तस्वीरों की मानें तो डैशबोर्ड का ओवरआल लेआउट मौजूदा मॉडल के समान ही रहेगा, लेकिन इसे कुछ नए फीचर्स मिलेंगे। वास्तव में यह एसयूवी अपने कई फीचर्स हाल ही में लॉन्च हुई एस्टर से साझा करेगी। इसे 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो मौजूदा 8.0-इंच यूनिट की जगह लेगा। वहीं टचस्क्रीन के चारों ओर एक नया फॉक्स कार्बन फाइबर ट्रिम मिलने की भी संभावना है।MG ZS EV facelift-3कार के क्लाइमेट कंट्रोल को भी संशोधित किया गया है, जो अब एस्टर के समान है। नए फीचर्स के रूप में ADAS और 360-डिग्री कैमरा भी शामिल है। इस सिस्टम के लिए इसमें एस्टर की तरह कैमरा और रडार सेट-अप का इस्तेमाल किए जानें की संभावना है। इसके अलावा एसयूवी में एक नया 7.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी प्रमुख अपडेट है, जो प्री-फेसलिफ्ट मॉडल के एनालॉग डायल की जगह ले रहा है।

नई एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक को नया 51kWh बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है। मौजूदा बैटरी पैक के साथ एक बार चार्ज होने पर 419 किमी की रेंज का दावा है, जबकि नया बैटरी पैक 480 किमी की रेंज देने में सक्षम होगा। यह बैटरी पैक वर्तमान में फ्रंट-एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 143 एचपी की पावर और 353 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है।MG ZS EV facelift-2वर्तमान में जेडएस ईवी की कीमत 21.49 लाख रूपए से लेकर 25.18 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, भारत) तक जाती है, लेकिन ज्यादा बड़ा बैटरी पैक, नई सुविधाएं और अपडेट को देखते हुए इसकी कीमत में थोड़ा वृद्धि होने की उम्मीद है। भारत में जेडएस ईवी का मुकाबला हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से होता रहेगा।