2022 एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक एसयूवी – कीमत, पावर, रेंज, फीचर्स, डिज़ाइन

2022 MG ZS EV

2022 एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक 50.3kWh बैटरी पैक से लैस है, जो एक बार चार्ज होने पर 461 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है

एमजी मोटर इंडिया ने साल 2019 में भारत में अपनी पहली कार हेक्टर को लॉन्च किया था, जो एक मिड साइज एसयूवी है और इसे देश में काफी अच्छी सफलता मिली है। इस एसयूवी ने भारत में एमजी को स्थापित करने में भी मदद की है। इसकी सफलता से उत्साहित से होकर कंपनी ने हेक्टर के तीन पंक्ति वाले एडिशन हेक्टर प्लस और प्रीमियम एसयूवी स्पेस में ग्लॉस्टर को भी पेश किया था।

इसके अलावा कंपनी ने 2020 की शुरूआत में इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में एमजी जेडएस ईवी को लॉन्च किया था, जबकि 2021 के फेस्टिव सीजन में इसके पेट्रोल एडिशन को एस्टर के नाम से पेश किया था। इन्हें भी देश में काफी अच्छी सफलता मिली है। वहीं कंपनी ने हाल ही में 2022 जेडएस इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया है, जो एक्सटीरियर व इंटीरियर में बड़े पैमाने पर अपडेट व एक नए बैटरी पैक के साथ आती है।

2022 एमजी जेडएस ईवी का आकार

एमजी जेडएस ईवी मूलरूप से 5-सीटर मिड-साइज एसयूवी है, जिसकी लंबाई 4,323 मिमी, चौड़ाई 1,809 मिमी, उंचाई 1,649 मिमी और व्हीलबेस 2,581 मिमी है। इसमें 470 लीटर का बूटस्पेस दिया गया है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 177 मिमी का है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का कुल वजन 1,570 किलो है। इसके टायर का साइज 215/55 R17 है, जो अलॉय व्हील पर सवारी करती है और चारों व्हील पर डिस्क ब्रेक है। MG ZS Electric-7

2022 एमजी जेडएस ईवी का डिजाइन और कलर

एमजी जेडएस ईवी एक मस्क्यूलर एसयूवी है और इसमें चार्जिंग पोर्ट के साथ नया ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल एरिया देखने को मिलता है। इसके फ्रंट और रियर बंपर को फिर से डिजाइन किया गया है, जबकि एलईडी डीआरएल के साथ स्लीक एलईडी हेडलैंप, फ्रंट फेंडर पर इलेक्ट्रिक बैज, नए डिजाइन वाले 17-इंच के अलॉय व्हील और नई एलईडी टेललैंप इसके लुक को आकर्षक बनाते हैं। खरीददारों के लिए यह एसयूवी करंट रेड, फेरिस व्हाइट, सेबल ब्लैक और एशेन सिल्वर के साथ कुल 4 कलर विकल्प में उपलब्ध है।

2022 एमजी जेडएस ईवी के फीचर्स और सेफ्टी

एमजी जेडएस ईवी को एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक, वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनोरैमिक सनरूफ, पावर्ड ड्राइवर सीट, ऑटो हेडलैंप, क्रूज कंट्रोल, 7 इंच का एलसीडी क्लस्टर, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, लैदर स्टीयरिंग व्हील, टिल्ट स्टीयरिंग, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, PM 2.5 फिल्टर और 3 ड्राइव मोड (नॉर्मल, स्पोर्ट और इको) आदि मिलते हैं।MG-ZS-facelift-Interior.jpgइसके अलावा यह एसयूवी रियर स्पॉइलर, रियर एसी वेंट, सेंटर हेडरेस्ट और मध्य पंक्ति में कप होल्डर के साथ आर्मरेस्ट से भी लैस की गई है। वहीं सेफ्टी के लिए यह कार एस्टर की तरह एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) से लैस की गई है, जबकि 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और पार्क असिस्ट और रियर डिस्क ब्रेक आदि भी सेफ्टी फीचर्स का हिस्सा है।

2022 एमजी जेडएस ईवी का इंजन और बैटरी पैक

एमजी जेडएस ईवी 50.3kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित है, जो एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर कार्य करती है और 176.75 पीएस की पावर और 280 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करती है। यह कार केवल 8.5 सेकेंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है। यह एसयूवी सड़कों पर 140 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से दौड़ सकती है।2022-MG-ZS-EV-facelift

2022 एमजी जेडएस ईवी की रेंज

एमजी जेडएस ईवी के बैटरी पैक को लेकर कंपनी का दावा है कि यह एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 461 किमी की रेंज देने में सक्षम है। इसके बैटरी पैक को डीसी फास्ट चार्जर की मदद से 60 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं एसी चार्जर की मदद से यह बैटरी पैक 8.5 से 9 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाता है। इसके अलावा कार के साथ उपलब्ध पोर्टेबल चार्जर से 15A सॉकेट की मदद से इसे 18-19 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है।2022 MG ZA EV-2

2022 एमजी जेडएस ईवी की कीमत और प्रतिद्वंदी

भारत में एमजी जेडएस ईवी की कीमत एक्साइट वेरिएंट के लिए 21.99 लाख रूपए और एक्सक्लूसिव वेरिएंट के लिए 25.88 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। भारत में इस एसयूवी का मुकाबला हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से है।