भारत में 2022 एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान आई नज़र

MG ZS Electric-7

एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट को एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ बदलाव के साथ आने वाले महीनों में लॉन्च किया जाएगा और इसे कुछ नए फीचर्स भी मिल सकते हैं

एमजी मोटर इंडिया ने साल 2020 की शुरूआत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी को भारतीय बाजार में लॉन्च किय़ा था और इसकी ज्यादा कीमत होने के बाद भी इसे भारत में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। यह कार भारत में टाटा नेक्सन ईवी के बाद देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बनकर उभरी है।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि एमजी ने अक्टूबर 2021 में वैश्विक स्तर पर इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के फेसलिफ़्टेड एडिशन का अनावरण किया है, जिसमें 44.5 kWh बैटरी की बजाय 51 kWh और 72 kWh क्षमता वाला बैटरी पैक मिल रहा है। तभी से अटकलें लगाईं जा रही थी कि इसे भी भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।

अब प्रतीत होता है कि भारत में फेसलिफ्ट जेडएस इलेक्ट्रिक अब अपनी लॉन्च से दूर नहीं है। दरअसल हाल ही में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को ब्रांड के गुजरात के हलोल प्लांट के पास देखा गया है। हालाँकि इस दौरान यह कार कवर से ढकी हुई थी, जिससे कार के डिजाइन में किए गए बदलाव की जानकारी नहीं मिल पा रही है। हालांकि यह कार अलॉय व्हील के साथ है और इसका डिजाइन एकदम नया है।2022 mg zs electricअंतर्राष्ट्रीय एडिशन में अपग्रेड हेडलैम्प और टेललैंप, फिर से डिज़ाइन किये गए बम्पर और बॉडी कलर पैनल की जगह पर फेक फ्रंट ग्रिल शामिल है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के इंटीरियर में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसमें अपडेट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और नया 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले शामिल है।

इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी विकल्प (ऐप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो) i-Smart कनेक्टेड कार तकनीक उपलब्ध होगी, जबकि डैशबोर्ड लेआउट सहित केबिन का डिज़ाइन अपरिवर्तित रहेगा। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जेडएस ईवी फेसलिफ्ट को दो बैटरी पैक दिया गया है, जबकि भारत में इसे फिलहाल 44.5 kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया जाता है।2022-MG-ZS-EV-Interiorइंडियन स्पेक मॉडल का यह बैटरी पैक इलेक्ट्रिक इंजन के साथ मिलकर 143 पीएस की पावर और 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। हालाँकि अभी यह देखना बाकी है कि कंपनी अपडेटेड एसयूवी को भारतीय बाजार में बड़े बैटरी पैक के साथ पेश करती है या नहीं? वर्तमान में जेडएस इलेक्ट्रिक की कीमत 21.49 लाख रूपए से लेकर 25.18 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक है।