2022 एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट के फीचर्स हुए लीक, 7 मार्च को होगी लॉंन्च

MG ZS Electric-7

2022 एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट को भारतीय बाज़ार में 7 मार्च को एक्सटीरियर और इंटीरियर अपडेटेड के साथ केवल एक्सक्लूसिव ट्रिम के साथ लॉन्च किया जाएगा

एमजी मोटर इंडिया जल्द ही देश में अपनी प्रमुख इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस आगामी मॉडल की कई तस्वीरें पहले ही सामने आ चुकी हैं। वहीं हाल ही में लीक हुए एक डॉक्यूमेंट में इसके वेरिएंट और फीचर्स का भी खुलासा हुआ है।

भारत में जेडएस ईवी फेसलिफ्ट को आगामी 7 मार्च को पेश किया जाएगा। लीक हुई जानकारी के अनुसार यह नई इलेक्ट्रिक एसय़ूवी केवल सिंगल फुल-लोडेड एक्सक्लूसिव ट्रिम में उपलब्ध होगी, जबकि मौजूदा मॉडल एक्साइट और एक्सक्लूसिव के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत क्रमश 21.49 लाख रूपए और 25.18 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। वहीं जेडएस इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट की कीमत में थोड़ी वृद्धि होने की उम्मीद है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें एस्टर की तरह 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक, वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनोरैमिक सनरूफ, पावर्ड ड्राइवर सीट, ऑटो हेडलैंप, क्रूज कंट्रोल, 7 इंच का एलसीडी क्लस्टर, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, ड्राइविंग मोड, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, रियर स्पॉइलर आदि से लैस होगी।2022-MG-ZS-EV-Features-List-12022 जेडएस ईवी को इस बार रियर एसी वेंट, सेंटर हेडरेस्ट और मध्य पंक्ति में कप होल्डर के साथ आर्मरेस्ट मिलेगा। कार के टचस्क्रीन के चारों ओर नया कार्बन फाइबर होगा, जबकि यह एस्टर के साथ अपने क्लाइमेट कंट्रोल बटन भी साझा करेगी। इसकी सुरक्षा सुविधाओं में 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और पार्क असिस्ट शामिल होगा।

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के एक्सटीरियर में भी कुछ बदलाव किए जाएंगे और इसमें चार्जिंग पोर्ट के साथ नया ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल एरिया देखने को मिलेगा। कार में अपडेट फ्रंट और रियर बंपर होगा और एलईडी डीआरएल के साथ स्लीक एलईडी हेडलैंप, फ्रंट फेंडर पर इलेक्ट्रिक बैज, नए डिजाइन वाले 17-इंच के अलॉय व्हील और नई एलईडी टेललैंप भी पैकेज का हिस्सा होगा।MG ZS EV facelift-2नई एमजी जेडएस ईवी को 44kWh की क्षमता वाले बैटरी पैक की बजाय बड़ा 50.3kWh का बड़ा बैटरी पैक मिलेगा, जो एक बार चार्ज होने पर 450 किमी से भी ज्यादा की रेंज देने में सक्षम होगा। यह बैटरी पैक एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर कार्य करेगा, जो 143 पीएस की पावर और 353 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम होगा।