2022 मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास भारत में हुंई लॉन्च, कीमत 55 लाख रूपए से शुरू

2022 mercedes benz cclass-3

2022 मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास को एक्सटेरियर और इंटीरियर में कई अपडेट दिए गए हैं और इसे 2.0-लीटर, डीजल और 1.5-लीटर, पेट्रोल के साथ दो इंजन विकल्पों में पेश किया गया है

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने भारत में नई सी-क्लास को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत C200 वेरिएंट के लिए 55 लाख रुपए से शुरू है, जो C220d के लिए 56 लाख और C300d वैरिएंट के लिए 61 लाख रूपए (सभी एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसके पहले नई जेनरेशन सी-क्लास ने फरवरी 2021 में अपना ग्लोबल डेब्यू किया था और भारत में इसकी बुकिंग इस महीने की शुरुआत में शुरू हुई थी।

नई सी-क्लास का आकार बड़ा हो गया है और इसका डिजाइन काफी आकर्षक हो गया है। इसमें 2,865 मिमी (25 मिमी तक) का लंबा व्हीलबेस है और कुल लंबाई और चौड़ाई में वृद्धि हुई है। एक्सटेरियर में मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास में छोटे ओवरहैंग, नए डिज़ाइन वाले हेडलैम्प और टेल लैंप और शोल्डर लाइन आदि शामिल हैं।

भारत में नई सी-क्लास को 6 एक्सटेरियर कलर विकल्प के साथ पेश किया गया है, जिसमें कैवनसाइट ब्लू, ओब्सीडियन ब्लैक, सैलेटाइन ग्रे, मोजेव सिल्वर, हाई-टेक सिल्वर और ओपलाइट व्हाइट कलर विकल्प शामिल है। खरीददारों के पास कुछ ट्रिम विकल्पों के साथ तीन केबिन थीम जैसे मैकचीटो बेज, सिएना ब्राउन और ब्लैक के बीच चयन करने का भी विकल्प है।2022 mercedes benz cclass2022 मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास के इंटीरियर में फिजिकल बटन का काफी कम इस्तेमाल किया गया है और इसे MBUX, इन-कार कनेक्टिव टेक, वॉयस असिस्टेंस, नए एसी वेंट और स्टीयरिंग व्हील पर टच-सेंसिटिव पैड, डुअल-पैन सनरूफ के साथ हारिजेंटल रूप रखे गए 11.9-इंच का टचस्क्रीन जैसे फीचर्स प्राप्त होते हैं। यह कार वायरलेस चार्जर, डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड फ्रंट सीट्स आदि से भी लैस की गई है।

मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास का बेस C200 वेरिएंट एक नए 1.5-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो 204 एचपी की पावर और 300 एनएम का टॉर्क विकसित करता है, वहीं C200d और C300d वेरिएंट में 2.0-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन लगा है, जो पहले मॉडल में 200 एचपी की पावर और 440 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है, वहीं दूसरे मॉडल में 265 एचपी की पावर और 550 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। सभी तीनों इंजन स्टैंडर्ड के रूप में 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़े गए हैं। 2022 mercedes benz cclass-2 मर्सिडीज ने ज्यादा माइलेज के लिए कार में एक माइल्ड-हाइब्रिड 48-वोल्ट तकनीक का इस्तेमाल किया है, जो 20 एचपी की अतिरिक्त पावर और 200 एनएम का टॉर्क विकसित करने में मदद करता है। C200 के साथ 16.9 किमी प्रति लीटर और C200 के साथ 23 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा है, जो इसे भारत की सबसे ज्यादा माइलेज वाली कारों में एक बनाता है। C200 और C220d वेरिएंट 7.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे C300d 5.7 सेकंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकता है।