2022 मारुति XL6 बनाम पुरानी XL6 – कीमत, फीचर्स, डिजाइन, स्पेसिफिकेशन, सेफ्टी

new maruti xl6 vs old xl6

मारुति सुजुकी ने हाल ही में देश में अपनी XL6 के अपडेट वर्जन को लॉन्च किया है और यहाँ नए मॉडल और आउटगोइंग मॉडल के अंतर के बारे में बताया गया है

मारूति सुजुकी ने हाल ही में देश में अपनी लोकप्रिय एमपीवी XL6 के अपडेट वर्जन को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस कार को भारत में पहली बार जुलाई 2019 में लॉन्च किया था। यह कार मूलतः एर्टिगा एमपीवी का 6-सीटर प्रीमियम वर्जन है। तब से इस कार को अब जाकर बड़ा अपडेट मिला है। अपडेट के साथ कार के एक्सटीरियर, इंटीरियर में कुछ बदलाव मिला है और इसे कुछ नए फीचर्स भी दिए गए हैं। यहाँ हम नए और पुराने मॉडल के प्रमुख अंतर को विस्तार दे रहे हैं।

डिज़ाइन और कलर

2022 Maruti Suzuki XL6मारुति ने XL6 को नए डिजाइन एलिमेंट्स के साथ लॉन्च किया गया है और यह ड्यूल-टोन 16-इंच के अलॉय व्हील, ग्लॉस ब्लैक बी और सी पिलर, 3 डी एलईडी टेल के साथ आता है। इसमें नए हेडलैंप्स एलईडी यूनिट्स हैं और केवल टर्न सिग्नल इंडीकेटर्स हेलोजन लाइट द्वारा संचालित हैं। कार का नया ग्रिल इसमें किया गया सबसे बड़ा बदलाव है, जो कि काफी सरल है। ग्रिल में ऊपर की तरफ क्रोम की स्ट्रिप और नीचे की तरफ क्रोम की स्ट्रिप मिलती है। एक बड़ी और मोटी क्रोम स्ट्रिप है, जो क्षैतिज रूप से ग्रिल के पार जाती है। बीच में सुजुकी का बड़ा लोगो दिया गया है, जो इसे काफी आकर्षक बनाता है।Maruti XL6हालाँकि एमपीवी का ओवरआल सिल्हूट हेडलैंप के अलावा आउटगोइंग मॉडल के समान है। इसके बंपर को भी फिर से डिजाइन किया गया है और बम्पर के निचले हिस्से में मैट सिल्वर स्कफ प्लेट है। नई एक्सएल6 को कुल 9 कलर विकल्प में पेश किया गया है, जिसमें आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर, ग्रैंड्योर ग्रे, ब्रेव खाकी, ऑपुलेंट रेड और सेलेस्टियल ब्लू शामिल है, वहीं इसे रेड, सिल्वर और खाकी शेड्स में ब्लैक रूफ के साथ डुअल-टोन कलर ऑप्शन भी मिलते हैं, जबकि आउटगोइंग मॉडल आर्टिक व्हाइट, ब्रेव खाकी, मैग्मा ग्रे, ऑबर्न रेड, नेक्सा ब्लू और प्रीमियम सिल्वर के साथ केवल 6 कलर विकल्प में उपलब्ध थी।

आकार और वजन

मारूति सुजुकी एक्सएल6 में अपडेट के बाद इसके आकार व वजन में कुछ बदलाव किए गए हैं। नई कार 4,445 मिमी लंबी, 1,775 मिमी चौड़ी और 1,755 मिमी ऊंची है, वहीं आउटगोइंग मॉडल की लंबाई व चौड़ाई समान है, लेकिन इसकी ऊंचाई 1,700 मिमी है। यानी नई कार 55 मिमी ज्यादा ऊंची है। दोनों का व्हीलबेस 2,740 मिमी और बूटस्पेस की क्षमता 209 लीटर है और समान रूप से 45 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। जहाँ तक वजन की बात है कि नए वर्जन के एमटी वेरिएंट का कुल वजन 1,200 किलो और ऑटोमेटिक वेरिएंट का कुल वजन 1,225 किलो है, वहीं आउटगोइंग मॉडल के एमटी वेरिएंट का कुल वजन 1,180 किलो और ऑटोमैटिक वेरिएंट का कुल वजन 1,190 किलो है। इसका अर्थ है कि नए वर्जन के वजन में 20 से 25 किलो की बढ़ोतरी हुई है।2022 Maruti xl6

इंटीरियर और फीचर्स

मारूति सुजुकी ने इंटीरियर को और भी आरामदायक बनाने के लिए कुछ नई सुविधाएं पेश की हैं। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, अपडेटेड 7-इंच का स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो स्मार्टप्ले प्रो स्टूडियो और इन-बिल्ट सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स के साथ आता है। यह कार रिमोट एसी कंट्रोल, ड्राइविंग एनालिसिस, व्हीकल हेल्थ मॉनिटरिंग, टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग, प्रीमियम रूफ लाइनिंग, सॉफ्ट-टच मटीरियल जैसी 40 से अधिक सुविधाओं और इन-बिल्ट सुजुकी कनेक्ट आदि के साथ आती है।2022 Maruti Suzuki XL62022 मारुति सुजुकी एक्सएल6 स्टैंडर्ड के रूप में कई नई सुविधाओं के साथ पेश किया गया है और इसे 4 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल होल्ड असिस्ट आदि मिल रहे हैं। कार के टॉप वेरिएंट को सुरक्षा सुविधाओं के रूप में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और तंग पार्किंग स्थलों में आसानी के लिए 360-डिग्री कैमरा मिल रहा है।

स्पेसिफिकेशन

2022 maruti xl6_नई मारूति सुजुकी एक्सएल6 को पावर देने के लिए एक नया 1.5-लीटर, K15C डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो आउटगोइंग मॉडल के 1.5-लीटर, K15B, पेट्रोल इंजन (105पीएस/138 एनएम और 5-स्पीड एमटी/4-स्पीड एटी) की जगह ले रहा है। नया इंजन 103 पीएस की पावर और 136.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, जबकि ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और पैडल शिफर्स के साथ एक नया 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल है।maruti xl6 mpv

यह नया इंजन माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है जिसमें एक स्टार्ट/स्टॉप कार्यक्षमता और एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (ISG) शामिल है। इसके मैनुअल वर्जन के साथ 20.51 किमी प्रति लीटर और ऑटोमेटिक वर्जन 20.30 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा है। वहीं आउटगोइंग वर्जन में यह आंकड़ा एमटी वेरिएंट के लिए 19.01 किमी प्रति लीटर और एटी वेरिएंट के लिए 17.99 किमी प्रति लीटर का था।

कीमत और वेरिएंट

2022 मारूति सुजुकी एक्सएल6 को जेटा, अल्फा, अल्फा प्लस और अल्फा प्लस ड्यूल टोन के साथ 4 वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 11.29 लाख रूपए से शुरू होकर 14.55 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। वहीं आउटगोइंग एक्सएक्स6 को जेटा और अल्फा के साथ 2 वेरिएंट में पेश किया गया था, जिसकी कीमत 9,79,689 रूपए से लेकर 11,46,189 रुपए (एक्स-शोरूम) तक थी।