2022 मारूति सुजुकी वैगनआर भारत में हुई लॉन्च, कीमत 5.39 लाख रूपए से शुरू

2022 Maruti Suzuki WagonR

2022 मारुति सुजुकी वैगनआर को 1.0-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ स्टार्ट/स्टॉप तकनीक, डुअल टोन रंग और अन्य अपडेट के साथ लॉन्च किया गया है

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने हाल ही में देश में अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया है, जो बड़े पैमाने पर अपडेट की गई है। हालाँकि कंपनी यही नहीं रूकना चाहती है, बल्कि उसकी पाइपलाइन में एर्टिगा का फेसलिफ्ट वर्जन, एक्सएल6 का फेसलिफ्ट वर्जन, नई ब्रेज़ा, ऑल्टो का नया जेनरेशन आदि शामिल हैं।

अब मारूति सुजुकी ने देश में 2022 मारूति सुजुकी वैगनआर को भी लॉन्च करने की घोषणा की है, जो एलएक्सआई, वीएक्सआई और जेडएक्सआई के साथ 3 वेरिएंट में उपलब्ध है। नई वैगनआर की कीमत 5,39,500 रूपए से लेकर 7,10,000 रूपए (एक्स-शोरूम) तक रखी गई है। वहीं नई टूर एच3 विशेष रूप से पेट्रोल और एस-सीएनजी वेरिएंट में यात्री टैक्सी सेगमेंट के लिए लॉन्च किया गया है।

इस अवसर पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (सेल्स और मार्केटिंग) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि मारुति सुजुकी वैगनआर ब्रांड की निरंतर सफलता का निर्विवाद रूप से एक वसीयतनामा है। इसने भारत में सबसे प्रतिष्ठित हैचबैक के रूप में 1999 से लेकर अब तक राज किया है और लगातार विकसित हुई है। हमें इसके अपडेट अवतार को पेश करते हुए काफी खुशी हो रही है।2022 Maruti Suzuki WagonR

2022 मारुति सुजुकी वैगनआर 1.0 लीटर वेरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम)
एलएक्सआई 5,39,500 रूपए
एलएक्सआई टूर H3 5,39,500 रूपए
एलएक्सआई एस-सीएनजी 6,34,500 रूपए
एलएक्सआई एस-सीएनजी टूर H3 6,34,500 रूपए
वीएक्सआई 5,86,000 रूपए
वीएक्सआई AGS 6,36,000 रूपए
वीएक्सआई एस-सीएनजी 6,81,000 रूपए

उन्होंने कहा कि वैगनआर देश में सबसे प्रतिष्ठित और सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है और अब 2022 मारूति सुजुकी वैगनआर को स्पोर्टी एक्सेटेरियर डिज़ाइन, प्रीमियम डुअल टोन इंटीरियर, नए जमाने की सुरक्षा सुविधाओं, आराम की सुविधाओं और अपने व्यावहारिक लेकिन आधुनिक अपील के साथ ग्राहकों को प्रभावित करने के लिए तैयार हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि इसका नया अवतार भी पहले की तरह लोगों को पंसद आएगा।

नई वैगनआर में एडवांस्ड के-सीरीज डुअल जेट, आइडल स्टार्ट स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ डुअल वीवीटी इंजन हैं और यह नए अलॉय व्हील्स के साथ ‘स्पोर्टी फ्लोटिंग रूफ’ डिजाइन के साथ आती है। यह नई कार डुअल-टोन एक्सटीरियर डिज़ाइन विकल्प Z+ वैरिएंट में गैलेंट रेड के साथ ब्लैक रूफ और मैग्मा ग्रे के साथ ब्लैक रूफ के साथ दो नए कलर कॉम्बिनेशन में उपलब्ध है।2022 Maruti Suzuki WagonR

2022 मारुति सुजुकी वैगनआर 1.2 लीटर वेरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम)
जेडएक्सआई मैनुअल 5,99,600 रूपए
जेडएक्सआई AGS 6,49,600 रूपए
जेडएक्सआई प्लस मैनुअल 6,48,000 रूपए
जेडएक्सआई प्लस AGS 6,98,000 रूपए
जेडएक्सआई प्लस मैनुअल ड्यूल टोन (0) 6,60,000 रूपए
जेडएक्सआई प्लस AGS ड्यूल टोन (0) 7,10,000 रूपए

इंटीरियर में बेज और डार्क ग्रे फिनिश है, जबकि अन्य फीचर्स में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7.0 इंच का स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है, जो क्लाउड-आधारित सेवाओं द्वारा समर्थित है। नई वैगनआर की सुरक्षा सुविधाओं में डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड असिस्ट (एजीएस वेरिएंट के साथ), हिल होल्ड फ़ंक्शन, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर शामिल है।

2022 मारुति सुजुकी वैगनआर को पावर देने के लिए 1.0-लीटर, के-सीरीज पेट्रोल और 1.2-लीटर, के-सीरीज डुअल जेट, डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन दिया गया है। पहला इंजन 66 बीएचपी की पावर और 89 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है, जबकि यही इंजन सीएनजी वर्जन में 56 बीएचपी की पावर और 82 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है। 1.0-लीटर इंजन में (VXI AGS) में 25.19 किमी/प्रति लीटर  माइलेज का दावा किया गया है, जो पुराने मॉडल की तुलना में लगभग 16 प्रतिशत अधिक है। वहीं एस-सीएनजी में यह 34.05 किमी/किलोग्राम है, जो मौजूदा एस-सीएनजी मॉडल की तुलना में लगभग 5 प्रतिशत अधिक है।2022 Maruti Suzuki WagonRइसी तरह 1.2-लीटर, डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन 89 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क विकसित करता है, जबकि ट्रांसमिशन विकल्पों में स्टैंडर्ड के रूप में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स शामिल है, जबकि ऑटोमेटिक वेरिएंट विकल्प के साथ उपलब्ध है। आईएसएस के साथ 1.2-लीटर के-सीरीज डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन 24.43 किमी/लीटर (जेडएक्सआई एजीएस/जेडएक्सआई+ एजीएस) की माइलेज देता है, जो आउटगोइंग मॉडल की तुलना में लगभग 19 प्रतिशत अधिक किफायती है। नई वैगनआर को मारुति सुजुकी सब्स्क्रिप्शन ऑफर के तहत केवल 12,300 रूपए के मासिक शुल्क पर भी घर लाया जा सकता है।