2022 मारूति सुजुकी वैगनआर – डिज़ाइन, फीचर्स, इंजन, कीमत, सेफ्टी

2022 Maruti Suzuki WagonR

2022 मारुति सुजुकी वैगनआर 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल और 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर, के-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ दो इंजन विकल्प में उपलब्ध है

मारूति सुजुकी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय हैचबैक वैगनआर के अपडेट वर्जन को लॉन्च किया है। खरीददारों के लिए यह हैचबैक एलएक्सआई, वीएक्सआई और जेडएक्सआई के साथ 3 वेरिएंट में उपलब्ध है। नई वैगनआर की कीमत बेस वेरिएंट के लिए 5,39,500 रूपए से लेकर टॉप वेरिएंट के लिए 7,10,000 रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

दरअसल मारूति वैगनआर भारत की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक रही है और इसे पहली बार 1999 में लॉन्च किया गया था, जबकि 2019 में यह अपने तीसरे जेनरेशन में प्रवेश कर गई थी। हालाँकि मार्केट में लगातार बढ़ रही प्रतिस्पर्धा को देखते हुए इसे अपडेट करना जरूरी हो गया था। इसलिए कंपनी ने वैगनआर को एक्सटेरियर और इंटीरियर में कुछ अपडेट दिया है, जबकि इसे कुछ नए फीचर्स भी दिए गए हैं।

1. डिजाइन और कलर

नई वैगनआर के साथ इसके टॉयबाय सिल्हूट को बरकरार रखा गया है, लेकिन इसे कुछ कॉस्मेटिक अपडेट दिया गया है। पहले के मुकाबले इसका लुक फ्रेश फील देता है। मारुति सुजुकी वैगनआर अब डुअल-टोन बॉडी कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध है और टॉप-एंड वेरिएंट में अलॉय व्हील्स के साथ आती है। डुअल-टोन एक्सटीरियर डिज़ाइन विकल्प ZXi+ वैरिएंट और दो नए कलर संयोजनों में उपलब्ध है। जिसमें ब्लैक रूफ के साथ गैलेंट रेड और ब्लैक रूफ के साथ मैग्मा ग्रे शामिल है।2022 Maruti Suzuki WagonR

2. फीचर्स और सेफ्टी

2022 वैगनआर को डुअल-टोन थीम और स्मार्टफोन नेविगेशन इंटीग्रेशन के साथ 7.0-इंच के स्मार्टप्ले स्टूडियो को जारी रखा गया है। अब इसे ऐप-आधारित कनेक्टेड कार सुविधाओं की पेशकश करने के लिए क्लाउड-आधारित सेवाएं भी मिलती हैं, जबकि सुरक्षा सुविधाओं के रूप में इसे डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड असिस्ट (एजीएस वेरिएंट के साथ), हिल होल्ड फ़ंक्शन, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर आदि मिलते हैं।

3. आकार और सायकल पार्ट

नई मारूति सुजुकी वैगनआर की लंबाई 3655 मिमी, चौड़ाई 1620 मिमी और ऊंचाई 1675 मिमी है, जबकि इसका व्हीलबेस 2435 मिमी रखा गया है। इस कार को ब्रांड के हॉर्टेक्ट प्लेटफार्म पर विकसित किया गया है और इसमें 341 लीटर का बूटस्पेस दिया गया है। इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 32 लीटर की रखी गई है और इस हैचबैक में पांच सवार बैठ सकते हैं।maruti wagonr

4. इंजन और माइलेज

भारत में मारुति सुजुकी वैगनआर 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, पेट्रोल और 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर, के-सीरीज पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जिसमें पहला यूनिट 66 बीएचपी की पावर और 89 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है, जबकि दूसरा इंजन 89 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। कंपनी नई वैगनआर के 1.0-लीटर इंजन के साथ सीएनजी वेरिएंट की भी पेशकश करती है।

सीएनजी वर्जन में यह इंजन 56 बीएचपी की पावर और 82 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है, जबकि ट्रांसमिशन विकल्पों में स्टैंडर्ड के रूप में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स उपलब्ध है। कंपनी 1.0-लीटर इंजन के साथ 25.19 किमी प्रति लीटर और 1.2-लीटर इंजन के साथ 24.43 किमी/लीटर का दावा करती है। वहीं एस-सीएनजी वर्जन में 34.05 किमी प्रति किलो का माइलेज है।2022 Maruti Suzuki WagonR

5. कीमत और कॉम्पिटेटर

2022 मारूति सुजुकी वैगनआर एलएक्सआई, वीएक्सआई और जेडएक्सआई के साथ 3 वेरिएंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत बेस 1.0 लीटर वेरिएंट बेस एलएक्सआई के लिए 5,39,500 रूपए से शुरू होकर टॉप वीएक्सआई एस-सीएनजी के लिए 6,81,000 रूपए तक जाती है, तो वहीं बेस 1.2 लीटर वेरिएंट जेडएक्सआई मैनुअल के लिए 5,99,600 रूपए से शुरू होकर टॉप जेडएक्सआई प्लस AGS ड्यूल टोन (0) के लिए 7,10,000 रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक जाती है। इसका मुकाबला टाटा टियागो, हुंडई सैंट्रो, रेनो क्विड, डैटसन गो और खुद मारूति सेलेरियो जैसी कारों से है।