2022 मारुति सुजुकी एर्टिगा जल्द होगी लॉन्च, वेरिएंट और फीचर्स हुए लीक

Modified Ertiga-2

2022 मारूति सुजुकी एर्टिगा को पावर देने के लिए एक नया 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर, K15C डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 115 पीएस की पावर उत्पन करेगा

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी देश में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी एर्टिगा के फेसलिफ्ट वर्जन को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही इसके लिए बुकिंग की घोषणा कर दी थी, जिसकी टोकन राशि 11,000 रूपए तय की गई है। अब इस कार की लॉन्च से पहले ही कई डिटेल लीक हो गई हैं।

2022 मारुति सुजुकी एर्टिगा के फीचर्स लिस्ट में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, सभी पावर विंडो, पावर-ऑपरेटेड ओआरवीएम, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट शामिल होंगे। अपडेट एमपीवी सीट बेल्ट हाइट एडजस्टर, इंस्ट्रूमेंट कंसोल में टीएफटी एमआईडी और सुजुकी कनेक्ट (कनेक्टेड कार टेक) आदि से लैस होगी।

अपडेटेड मारूति सुजुकी एर्टिगा को पावर देने के लिए एक नया 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर, K15C डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि मौजूदा K15B इंजन की जगह लेगा। इस नए इंजन में मौजूदा मॉडल की तुलना में 10 पीएस का ज्यादा पावर होगा। ज्यादा माइलेज के लिए इसके साथ एक स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम की पेशकश की जाएगी, जबकि इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि यह पहली बार है जब मारुति सुजुकी अपनी किसी गाड़ी के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की पेशकश करेगी, जो बाद के चरणों में अन्य मॉडल जैसे अपडेटेड एक्सएल 6 और ब्रेज़ा के नए जेनरेशन के साथ भी उपलब्ध होगी। नई एर्टिगा का पेट्रोल मैनुअल वर्जन LXi, VXi, ZXi और ZXi+ ट्रिम्स में उपलब्ध होगा।

वहीं एर्टिगा का पेट्रोल ऑटोमैटिक वर्जन VXi, ZXi और ZXi+ ट्रिम्स में उपलब्ध होगा। कंपनी टूर एम वर्जन को विशेष रूप से वीएक्सआई और जेडएक्सआई ग्रेड में पेश करेगी, जो मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगा। वहीं एर्टिगा के साथ पहले की तरह एफैक्ट्री-फिटेड सीएनजी विकल्प भी उपलब्ध होगा।खरीददारों के लिए अपडेटेड मारुति सुजुकी एर्टिगा कई कलर विकल्प में उपलब्ध होगी, जिसमें स्कीम पर्ल आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर, मैग्मा ग्रे, ऑबर्न रेड, प्राइम ऑक्सफोर्ड ब्लू, पर्ल डिग्निटी ब्राउन और मिडनाइट ब्लैक शामिल है। कंपनी देश में एक्सएल6 के फेसलिफ्ट वर्जन को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है और इसकी भी प्री-बुकिंग पहले ही शुरू हो गई है।